ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल एसएसबी ने गांजे से लदी मारुति कार जब्त की, दरभंगा के तीन गिरफ्तार
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2019 8:14:29 PM
रक्सौल एसएसबी ने गांजे से लदी मारुति कार जब्त की, दरभंगा के तीन गिरफ्तार

रक्सौल। अनिल कुमार।


सोमवार को 3.50 बजे देर रात्रि को 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका ने  45 किलो ग्राम गाँजा के साथ एक मारुति कार (800)जब्त की है। जब्त किए गए गाँजा का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख 50 हजार आंका गया है। जब्त गांजे को मारुति कार में तीन अज्ञात व्यक्ति ले जा रहे थे। जिनको सौनाहा बाजार (सिसवा)के पास दबोचा गया। गांजा तस्करी में गिरफ्तार किए गए तीनों दरभंगा, बिहार के बताए गए हैं।

 

गाँजा लेकर जाने वाले तीनों व्यक्ति दरभंगा(बिहार)के निवासी है। जिनका नाम इन्द्रकांत देव् उम्र 46 वर्ष ग्राम दुनार पुलिस स्टेशन लहेरियासराय पोस्ट लाल बाग जिला दरभंगा, दूसरे का नाम खुर्शीद आजम उम्र 32 वर्ष और तीसरे का नाम राजीव मंडल उम्र 28 वर्ष गांव दिलावरपुर पुलिस स्टेशन बहादुरपुर जिला दरभंगा बिहार है।

 

 पूछताछ में उन्होंने बताया कि सामान गांजा लेकर दरभंगा जा रहे थे। एसएसबी के 47 वाहिनी के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि गांजा की तस्करी करने वाले ये लोग मारुति 800 में गांजे के बंडलों को छुपाकर दरभंगा ले जा रहे थे। परंतु सूचना के आधार पर 47 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका के विशेष कार्यवाही दल द्वारा तस्करो को गांजा के साथ पकड़ने में कामयाब रहे। पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की पूछताछ व कानूनी कार्यवाही के लिए स्वापक नियंत्रण ब्यूरो(NCB) पटना को सौंप दिया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS