ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी का चिंटू झा हत्याकांड- चलती कार में दोस्तों ने गला रेत की थी हत्या, प्रिंस ने मर्डर की बात स्वीकारी
By Deshwani | Publish Date: 27/6/2019 11:00:00 PM
मोतिहारी का चिंटू झा हत्याकांड- चलती कार में दोस्तों ने गला रेत की थी हत्या, प्रिंस ने मर्डर की बात स्वीकारी

मोतीहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी

शहर के चिल्वनिया के प्राइवेट शिक्षक जयनाथ झा के इकलौते पुत्र चिंटू झा की हत्या दोस्तों ने ही गला रेतकर कर दी थी। चलती कार में गला रेतते समय विरोध करने पर पेट में गोली दोस्तों ने मार दी थी। हत्या का कारण एक लड़की है। जिसपर दो दोस्त फिदा थे। पुलिस का कहना है कि ये बाते इस हत्याकांड में गिरफ्तार प्रिंस ने स्वीकारी है।
 
बुधवार को प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रिंस पीपरा के अभय सिंह का पुत्र है जो चांदमारी में रहता है। जिस कार में चिंटू उर्फ किशन की हत्या की गई वह आई 10 कार शुभम की है। शुभम चांदमारी निवासी पेशकार संजय सिंह का पुत्र है। हत्या में शुभम के अलावे लोकेश व तीन अन्य दोस्त शामिल थे। चिंटू झा की हत्या बीते 10 जून को की गई थी। पुलिस ने उसकी लाश बरामद की थी।

खुलासा में बताया गया है कि चिंटू को चांदमारी की एक लड़की से संबंध था। उसी लड़की को उसका दोस्त शुभम भी चाहता था। 2018 में आर्म्स एक्ट में चिंटू जेल चला गया। शुभम उस लड़की को परेशान करने लगा। चिंटू के जेल से आने पर उक्त लड़की ने चिंटू को सारी बातें बता दी। इसको लेकर चिंटू ने शुभम की पिटाई कर दी। उसके बाद शुभम उसका जानी दुश्मन बन बैठा।
शुभम व प्रिंस दोनों का दोस्त हैं। 18 जून को शुभम ने प्रिंस को कहा कि तुम चिंटू को बुलाओ। चिंटू को प्रिंस ने बुलाया। चान्दमारी चौक पर एक दुकान पर सब इक्कठा हुए। उसके बाद दो गाड़ियों से एमएस कॉलेज के फील्ड में गए। जहां दिन में ही शराब पी। शुभम ने अपनी गाड़ी में चिंटू को बैठा कर चल दिया। उस गाड़ी में चांदमारी का लोकेश व अन्य तीन थे। बरियारपुर बाईपास के समीप चिंटू की हत्या कर माधोपुर मठ स्कूल के समीप सड़क किनारे शव गाड़ी से फेक वे सब फरार हो गए। 
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  अन्य हत्यारों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS