ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
आदापुर के संकुल केन्द्रों पर लगा पुस्तक मेला, छात्र-छात्राओं ने दिखाई किताबों में रुचि
By Deshwani | Publish Date: 24/6/2019 9:22:10 PM
आदापुर के संकुल केन्द्रों पर लगा पुस्तक मेला, छात्र-छात्राओं ने दिखाई किताबों में रुचि

 रक्सौल। अनिल कुमार।
आदापुर प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केन्द्रों मे सोमवार को पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले मे वर्ग I-VIII तक के बच्चों ने बिहार राज्य पाठ्य पुस्तकों की की खरीदारी की। उधर नकरदेई संकुल केन्द्र पर पुस्तक मेले का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी तथा ग्राम पंचायत राज नकरदेई के मुखिया अनिल कुमार गिरि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। उक्त केंद्र पर पूजा स्टेशनरी द्वारा पुस्तको का स्टॉल लगाया गया था। पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं की भीड़ देखी गई।
 
 पुस्तक विक्रेता रविभूषण चौरसिया के अनुसार नकरदेई संकुल मे दर्जनों सेट पुस्तक बिक्री की गयी। संकुल केंद्र डुबाहा, पोखरिया, टिकुलिया, आदापुर कन्या व बेलदरवा में भी पुस्तक मेला का भव्य आयोजन किया गया।  जिला शिक्षा पदाधिकारी , पूर्वी चंपारण के पत्रांक 530 दिनांक 20.06.2019 के अनुसार सभी संकुल केंद्रों पर सरकारी विद्यालयों में नामांकित बच्चों के लिए पुस्तक मेले का आयोजन करना है।
 
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मेले का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। पुस्तक मेले मे सभी प्रधान शिक्षक, संकुल समन्वयक, प्रखंड संसाधन सेवी तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं को उपस्थित रहना अनिवार्य है। नकरदेई संकुल केंद्र पर आयोजित पुस्तक मेले में शिव शंकर गिरि, हारुन आलम, प्रेम प्रसाद, आनंद सागर, विद्या बाबू,सत्येंद्र मिश्र, जितेंद्र साह,संजय सिंह,दीपक कुमार, अब्दुल अहद,बबीता कुमारी,उपेंद्र सिन्हा,रामजीत राम व नंदकिशोर प्रसाद सैकड़ो शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS