ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मोतिहारी के एमएस कॉलेज में 29 से दो दिवसीय युवा सांसद कार्यक्रम, भाग लेंगे जनप्रतिनिधि, कानूनविद, शिक्षाविद व जानकार
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2019 6:42:37 PM
मोतिहारी के एमएस कॉलेज में 29 से दो दिवसीय युवा सांसद कार्यक्रम, भाग लेंगे जनप्रतिनिधि, कानूनविद, शिक्षाविद व जानकार

 मोतिहारी।
आगामी दिनांक 29 व 30 जून को मुंशी सिंह महाविद्यालय में दो दिवसीय चम्पारण युवा संसद कार्यक्रम होने वाला है। इस दो दिवसीय चम्पारण युवा संसद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रेनू फाउंडेशन के बैनर तले  स्थानीय कार्यालय में आयोजन समिति की बैठक हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों एवं कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।

 इस कार्यक्रम का उद्देश्य चम्पारण का समावेशी विकास व उसके रोडमैप तथा विकास कार्यो में आ रही अड़चनो की भी चर्चा  की जाएगी। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि कानूनविद, शिक्षाविद तथा अलग-अलग क्षेत्रों के जानकारों के समक्ष इन प्रश्नों को रखा जायेगा। जिससे इसका समाधान ढूंढ़ा जा सके।

साथ ही साथ छात्रों वो नौजवानो को भारतीय संविधान एवं संसद की कार्यवाही की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में संस्थापक राहुल सिंह रेनू , संरक्षक अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, अधिवक्ता कुंज रमन मिश्र, डॉ हेमंत झा, अधिवक्ता निशांत कुमार, सिद्धार्थ मिश्र, सुधांशु देव व विजय कुमार समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS