ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मानव व्यापार व बाल सुरक्षा पर मोतिहारी में कार्यशाला
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2019 8:15:45 PM
मानव व्यापार व बाल सुरक्षा पर मोतिहारी में कार्यशाला

मोतिहारी। अनिल कुमार।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार मोतिहारी में गुरुवार को प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के द्वारा बाल सुरक्षा के लिए SJPU, JJ ACT, CHIlD LABOUR, POCSO एवं HUMAN TRAFFICKING पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्धघाटन दीप प्रज्जवलित कर अपर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने किया। कार्यक्रम का स्वागत डॉ० विजय कुमार शर्मा ने किया।

        इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस को बाल संरक्षण, बाल मजदूरी, बाल विवाह एवं मानव तस्करी की रोकथाम तथा इससे जुड़े अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया के तहत दंडात्मक कार्रवाई करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी मोतिहारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण से पुलिस संवेदनशील होंगे एवं पॉस्को, बाल  मजदूरी, मानव तस्करी से जुड़े कानूनी तथ्यों की जानकारी बढ़ेगी। जिसके कारण पुलिस अभियुक्तों के प्रति उचित कानूनी कार्यवाही करेंगी। इस कानूनी कार्रवाई के पश्चात समाज मे लोगों को दंडात्मक कार्यवाई की जानकारी मिलेगी।  जिससे जो भी व्यक्ति इसमे संलिप्त होंगे उनको पुलिस द्वारा कार्रवाई के कारण इस तरह के गुनाहों में गिरावट आयेगी।
 
प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ( अधिवक्ता) एवं निकिता (अधिवक्ता) ने सरल एवं सहजता के साथ प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सवाल-जवाब का दौर चलता रहा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश संस्था से मधु कुमारी व आइडिया संस्था से दिग्विजय कुमार के साथ प्रयास संस्था के  सोनेलाल ठाकुर, विजय कुमार शर्मा, राज गुप्ता, अमीत कुमार, आशुतोष अमन एवं रंजन किशोर मिश्रा उपस्थित थे। जिला के सभी जुवेनाइल पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS