ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल में शराब काराबार के आरोपी शिव पटेल मामा गिरफ्तार, एसपी ने दिया था टास्क
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2019 11:00:00 PM
रक्सौल में शराब काराबार के आरोपी शिव पटेल मामा गिरफ्तार, एसपी ने दिया था टास्क

रक्सौल। अनिल कुमार।

गोनहा चैनपुर निवासी शिव पटेल को पुलिस ने शराब करोबार के आरोप में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि विगत कई माह से गोनाहा चैनपुर में ही बड़े पैमाने पर अवैध रूप में शराब का कारोबार करते आ रहा था शिव पटेल। जिसके कारण वह पुलिस के लिए सरदर्द वह बन गया था। खुद एसपी उपेन्द्र शर्मा ने इसकी गिरफ्तारी का टास्क रक्सौल पुलिस को दिया था।


पुलिस के अनुसार उसकी गिरफ्तारी के लिए पिछले 20 मई को भी पुलिस ने छापेमारी कर 280 बोतल शराब जब्त की थी। इसके पूर्व भी लगभग 400 बोतल शराब छापेमारी के दौरान बरामद किया गया था। मगर दोनों बार के छापेमारी में शिव पटेल उर्फ मामा फरार होने में सफल हो गया था। जिसके बाद पुलिस के किरकिरी बने शराब माफिया शिव पटेल उर्फ मामा को शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। 


उसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को एसपी उपेंद्र शर्मा ने स्वयं छापेमारी की थी। मगर तब भी पकड़ में नहीं आया था। जिसके बाद रक्सौल थाना में एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को हर हाल में शिव पटेल उर्फ मामा को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए थे। जिसके बाद हरकत में आए। सुरक्षाकर्मी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया।


 छापेमारी टीम का नेतृत्व दरोगा राजेश कुमार ने किया। इस टीम में दारोगा भोगेन्द्र कुमार,एएसआई सुशांत कुमार रजक आदि शामिल थे । उपरोक्त जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर मोहम्मद अयूब ने इसकी पुष्टि की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS