ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चिरैया प्रखंडाधिन शिक्षकों एवं विभागीय कर्मचारियों को दिया गया चुनाव का प्रशिक्षण
By Deshwani | Publish Date: 28/4/2019 7:28:06 PM
चिरैया प्रखंडाधिन शिक्षकों एवं  विभागीय कर्मचारियों को दिया गया चुनाव का प्रशिक्षण

 27 से 29 अप्रैल तक दी जाएगी चुनाव सम्बंधी प्रशिक्षण

 
 
मोतिहारी/चिरैया।अर्चना रंजन। 12 मई को होने वाले शिवहर लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभागीय निर्देश  के आलोक में प्रखंडाधिन कर्मियों एवं पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर इवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण तथा निर्वाचन से सम्बंधी अन्य जानकारियों से अवगत कराने  के उद्देश्य से चिरैया बीडीओ सह सहायक निर्वाचन ने पदाधिकारी सीमा गुप्ता के आदेश पर 27 अप्रैल से प्रखंडाधिन सभी विद्यालयों के शिक्षकों सहित सभी विभागों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण दो पालियों में ढाई-ढाई घण्टे दिया जा रहा है।  
 
प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया कोठी में नोडल पदाधिकारी सह बीईओ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं उनके सहयोगी कौशल किशोर, प्रवेश प्रसाद, अंसारुल हक, आलोक रंजन एवं राजकुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। दिनांक 27 अप्रैल से शुरू होने वाली प्रशिक्षण के प्रथम पाली में  सीआरसी सिरौन एवं सीआरसी परेवा के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा द्वितीय पाली सीआरसी चिरैया एवं सीआरसी सेमरा के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भाग लिया।  
 
वहीं 28 अप्रैल को प्रथम पाली में सीआरसी रूपहारा एवं सीआरसी हरबोलवा तथा द्वितीय पाली में सीआरसी खड़तरी एवं सीआरसी मोहद्दीपुर के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल हुए। प्रशिक्षकों को  मो. अताउर रहमान, मो. अबुल कलाम, मो. मेराज, मनोज दास, रामबृक्ष राम, रामसागर आर्य, विपीन प्रसाद, हिमांशु कुमार ने प्रशिक्षण दिया। मौके पर बीडीओ सीमा गुप्ता, अंचलाधिकारी सचिन्द्र कुमार, बीआरपी कार्तिक कुमार सहित सहित सभी नौ संकुलो के संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS