ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल की सिसवा पंचायत में बीडीओ के नेतृत्व में निकली जागरुकता रैली
By Deshwani | Publish Date: 22/4/2019 8:25:21 PM
रक्सौल की सिसवा पंचायत में बीडीओ के नेतृत्व में निकली जागरुकता रैली

बीडीओ के नेतृत्व में निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली। फोटो-देशवाणी।

 
रक्सौल। अनिल कुमार।
लोकसभा चुनाव 2019 को सफल बनाने के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्राम पंचायत राज सिसवा में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।
 
 
रैली में पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैरव भगत सिसवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसवा कन्या व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक के शिक्षक एवं छात्रों सहित प्राथमिक विद्यालय कौवाढांगर व एनपीएस कोन्ही टोला के शिक्षकों ने भाग लिया। साथ ही पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित बीएलओ व अन्य पंचायत कर्मी व जनप्रतिनिधि भी जागरूकता रैली में सम्मिलित हुए।
 
 
इस दौरान लोगों को यह जागरूक किया गया कि वे मतदान हर हाल में करें, यह उनका अधिकार है। यह भारत वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार है। इस लोकसभा क्षेत्र में यह चुनाव आगामी 12 मई को होना है। इसके बाद बीडीओ श्री प्रशांत द्वारा एक बैठक आयोजित कर कई दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें सभी कर्मियों को कहा गया कि वे मतदाताओं को यह विश्वास दिलायें कि वे मतदान करने जरूर जाए। किसी प्रकार का भय ना करें।
 
 
उक्त मौके पर जेएसएस मिथिलेश कुमार मेहता, सेक्टर पदाधिकारी राकेश कुमार आर्य, विनय सिंह, कृष्णमोहन श्रीवास्तव, दीपक झा, विजय श्रीवास्तव, अशोक शर्मा, जाने आलम सहित सीआरसीसी अभय कुमार, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार प्रसाद, सुभाष सोनकर व नवीन भगत के साथ प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी सहित उक्त पंचायत के सभी शिक्षक-शिक्षिका, आशा व आंगनबाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे।.                                                        

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS