ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बेटे के इंतजार में हुई चार बेटियां, अब पति कर रहा पत्नी मीना के साथ मारपीट, रक्सौल की नारीवादी संस्था को आगे आने की जरूरत
By Deshwani | Publish Date: 16/4/2019 9:01:14 PM
बेटे के इंतजार में हुई चार बेटियां, अब पति कर रहा पत्नी मीना के साथ मारपीट, रक्सौल की नारीवादी संस्था को आगे आने की जरूरत

पति की पिटाई से घायल महिला थाना पहुंची। फोटो- देशवाणी।


रक्सौल। अनिल कुमार।

बड़ा परेउवा वार्ड 17 निवासी मीना देवी ने  अपने पति पर पिटाई का आरोप लगाया है। मीना देवी का कहना है कि उन्हें उनके पति द्वारा इसलिए पिटाई की जाती है कि इन्होंने बेटे के इंतजार में चार बेटियां हो गई। बाद में एक बेटा भी हुआ। अब चार बेटियां होने की दोषी मीना देवी हो गई है। इसके लिए उन्हें दोषी मानकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पति नंदकिशोर साह द्वारा पिटाई भी की जाती है। इतना ही नहीं पांच बच्चों के परवरिश करने को भी पति साह आनाकानी कर रहे हैं। अब देखना है कि समाज के नारीवादी व एक्टिविस्ट इस अबला को इस नरक से कैसे बचाते हैं। हालांकि अविभाप के प्रशांत कुमार इस महिला की सहायता को आगे आए हैं।

मीना देवी ने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अयूब खान को थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसके पति नंदकिशोर साह के द्वारा प्रतिदिन प्रताड़ित करते हुए मारपीट की जाती है। मंगलवार की सुबह भी पति के द्वारा मारपीट की गई है। मीना देवी ने बताया है कि चार पुत्री होने को लेकर पति के द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता है।

 

पूर्व में भी पति के द्वारा मारपीट की गयी थी। जिसे स्थानीय पंचों के द्वारा समझाकर शांत कराय था। साथ ही पंचों के आगे से मारपीट नहीं करने का बात पति से वादा भी कराया था। इसके बावजूद पति नंदकिशोर साह के द्वारा मारपीट की जाती है।

 

मीना देवी ने बताया है कि चार पुत्री व एक पुत्र है। पर पति के द्वारा बच्चों का परवरिश नहीं किया जाता है। पीड़ित मीना देवी के साथ थाने में आवेदन देने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़िता का मायका वार्ड 13 मौजे मोहल्ला में है। जबकि इसकी ससुराल वार्ड 17 बड़ा परेउवा में है। इसके पूर्व में भी पति के द्वारा मारपीट की गयी थी। पंचायत के बाद भी पति का रवैया ज्यों का त्यों बरकरार है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मो. अयूब खान ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन  प्राप्त हुआ है। मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।।                                                        
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS