ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
जनहित याचिका पर रक्सौल में 3 लोगों के मकान की बाउंड्री टूटी, मुहल्लों में सड़क की जमीन पर कब्जा जमाने वाले अन्य 90 पर होगी कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 15/4/2019 11:00:00 PM
जनहित याचिका पर रक्सौल में 3 लोगों के मकान की बाउंड्री टूटी, मुहल्लों में सड़क की जमीन पर कब्जा जमाने वाले अन्य 90 पर होगी कार्रवाई

रक्सौल में अतिक्रमण मुक्त कराते पदाधिकारी व पुलिस।

रक्सौल। अनिल कुमार।

मुहल्लों की सड़को पर अवैध कब्जा जमाकर मकान व चहारदीवारी बनाने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को रक्सौल में तीन लोगों के मकान के अवैध निर्माण को तोड़कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अभी 90 लोगों पर कार्रवाई होनी है।

 

लोगों का कहना है कि दरअसल इसतरह के अतिक्रमण का विरोध नहीं करते। जिससे कुछ लोग सार्वजनिक जमीन पर भी अपने मकान की चहारदीवारी खींच लेते हैं। सोमवार को प्रशासन ने तीन लोगों के मकान का बॉड्री तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया। बाकी 90 लोगों द्वारा निर्मित पक्का बाउंड्री व मकान का अवैध हिस्सा को तोड़ा जाएगा। लिहाजा मुहल्ले के सजग लोगों ने जनहित याचिका दायर की तो कोर्ट से कार्रवाई करने का निर्देश आया। फिर अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलाया।

 

रक्सौल के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 में हाईकोर्ट के निर्देश पर चंद्रशेखर सिंह, राजू सिंह, चंदेश्वर बैठा का मकान और बाउंड्री अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस मामले को लेकर कुछ वर्ष पूर्व वार्ड नंबर 1 के ही गीता देवी जौजे प्रभु साह के द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद रक्सौल सीओ को जांच प्रतिवेदन आया।

 

यहां से सीओ द्वारा जांच करने पर पाया गया कि 93 आदमी उस खाता खेसरा में जमीन पर मकान बनाए हुए हैं। जिसमें आवेदक का भी मकान शामिल है। सीओ  सुनील कुमार मल्ल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी तीन लोगों के मकान की बाउंड्री को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बाद में 90 लोगो का भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS