ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मेरा भारत स्वर्णिम भारत तीन वर्षीय रथ यात्रियों का भव्य स्वागत
By Deshwani | Publish Date: 13/4/2019 5:43:40 PM
मेरा भारत स्वर्णिम भारत तीन वर्षीय रथ यात्रियों का भव्य स्वागत

मोतिहारी।अशोक वर्मा
मोतिहारी। नगर के जमला रोड स्थित रामभवन राम यमुना  प्रसाद होटल के विशाल प्रांगण मे ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू आबू द्वारा अहमदाबाद से सन 2017 मे तीन वर्ष के लिए निकला मेरा भारत स्वर्णिम भारत रथ यात्रा के पहूंचने पर हेनरी बाजार सेवाकेंद्र द्वारा भव्य स्वागत किया गया। होटल के द्वार पर नन्ही दो कन्यायें फरिस्ता के रूप मे सजी थी, सभी का स्वागत फूल  वर्षां कर किया गया।

 

यात्रियों  मे मुख्य रूप से बीके अनुभा बहन,बीके भाग्य लक्षमी ,बीके अननू,बीके हितेश भाई,बीके महेश भाई,बीके उमाकांत भाई आदि थे। कार्यक्रम की शुरुआत बीके लक्षमी बहन के स्वागत नृत्य से हुआ उसके बाद यात्रा दल के सभी सदस्यों के साथ बीके मीना ,बीके अशोक वर्मा एवं बीके सोनी ने दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया।


  अपने संबोधन मे बीके हितेश ने यात्रा के उधेश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज नकारात्मक सोच के कारण अनेक समस्याये दिनोदिन बढ़ रही है। सहज राजयोग के अभ्यास से उसपर काबू पाया जा सकता है। बीके भाग्य लक्षमी बहन ने कहा कि स्वच्छता का व्यापक अर्थ आंतरिक और वाहय सफाई है। बीके अनुभा ने कहा कि अविनाशी आत्मा को भूल विनाशी शरीर को सबकुछ समझने के कारण आज मनुष्य तनाव मे रह रहा है,जिस दिनआत्मिक स्वरुप मे रहना आरंभ कर देगे उस दिन से सुख शांति की गहन अनुभूति होने लगेगी। संचालन के दौरान बीके अशोक वर्मा ने कहा कि भारत बहुत जल्द विशव गुरु होने जा रहा है।

 

बीके अन्नू ने व्यस्त जीवन से प्रतिदिन एक घंटे का समय मांगा। उसमें सहज राजयोग और ईश्वरीय पढाई करने की सलाह दी। बीके मीना ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सम्बोधित करने वालों मे बीके महेश,बी के उमाकांत आदि थे। स्वागत उपहार बीके पूनम,बीके अनिता,बीके अंजु,बीके स्वेता आदि ने दिया। स्वर्णिम भारत नृत्य गीत की महक प्रस्तुती बीके अनोखी,अनन्या,मुसकान और छवि ने प्रसतुत किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS