ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में बंद सुमन व चंदन सहित 15 दूसरे जेलों में शिफ्ट, सभी थानों में होगा गुंडा रजिस्टर, बनानी होगी हाजिरी
By Deshwani | Publish Date: 12/4/2019 11:00:00 PM
मोतिहारी सेन्ट्रल जेल में बंद सुमन व चंदन सहित 15 दूसरे जेलों में शिफ्ट, सभी थानों में होगा गुंडा रजिस्टर, बनानी होगी हाजिरी

 

मोतिहारी। देशवाणी।

लोस चुनाव को लेकर केन्द्रीय कारा में बंद शातिर बदमाश सुमन सौरभ व चंदन राम सहित 15 बंदियों को यहां से दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है। इसके साथ थाना स्तर पर दस लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा। उनलोगों का हर माह के प्रथम सप्ताह में थाना पर परेड होगी और हाजिरी बनेगी। .

दूसरे जेलों में शिफ्ट होने वाले मोतिहारी के बंदी-

लक्ष्मी सिंह, टून्ना सिंह, लाल साहेब, राहुल सिंह, कुणाल सिंह, सिगरेट सिंह, अभिषेक दुबे उर्फ गोलू दुबे, अभिनव दुबे उर्फ गोलू दुबे,रौशन कुमार एवं मानस कुमार को दूसरे जेलों में शिफ्ट किए जा चुके हैं।


एसपी उपेन्द्र कुमार शर्मा का कहना है कि हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती रहेगी। खासकर नक्सल प्रभावित इलाको में बूथों के अलावा छह लेयर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। एसपी ने कहा कि रामनवमी को लेकर पकड़ीदयाल, चकिया, अरेराज व रामगढ़वा में जुलूस निकलता है। जुलूस के साथ सशस्त्र बल व पुलिस अधिकारी रहेंगे। गलत हरकत करने वालों पर नजर रखेंगे। जुलूस का रूट चार्ट पहले तैयार कर लिया गया है। विवादित स्थल की ओर जुलूस ले जाना और डीजे बजाने पर पाबंदी है। जिले में कुल 3269 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान केन्द्रों पर लोकल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ, आईटीबीपी व पंजाब पुलिस की तैनाती रहगी। गृहरक्षकों की तैनाती मतदान केन्द्रों पर रहेगी । .

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS