ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
हरसिद्धि में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से महिला की मौत
By Deshwani | Publish Date: 1/4/2019 8:43:14 PM
हरसिद्धि में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से महिला की मौत

मोतिहारी/हरसिद्धि। आशा कुमारी।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चड़रहिया पंचायत के चडरहिया पाठक टोला वार्ड नंबर 3 की एक महिला तेतरी देवी ( 45 वर्ष  )की मौत 11000 बोल्ट की बिजली के तार में सटने से रविवार की संध्या हो गई। जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया अभय कुमार तिवारी ने बताया कि उक्त महिला रामचंद्र पंडित की पत्नी है ,जो रविवार की शाम खेत में गई थी। वहीं 11000 बोल्ट की बिजली के तार टूट कर गेहूं के खेत में गिरा हुआ था जिसमें सटकर उसकी मौत हो गई।


घरवाले चारों तरफ खोजें ,लेकिन देर रात तक महिला का कहीं पता नहीं चला। सुबह में जब लोग खेत की ओर गए तो टाली सरेह में गेहूं के खेत में बिजली के गिरे तार में वह महिला सटी हुई थी और उसकी मौत हो गई थी। वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह एएसआई शिव कुमार साह, पंकज कुमार को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। जांच उपरांत उक्त महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया जा रहा है। वही बिजली विभाग के जेई को बोला गया है की मृत महिला के परिजन को बिजली विभाग द्वारा उचित मुआवजा मुहैया कराया जाए।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS