ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी डीएम के नेतृत्व में चिरैया प्रखंड में निकली मतदाता जागरुकता रैली
By Deshwani | Publish Date: 31/3/2019 11:00:00 PM
मोतिहारी डीएम के नेतृत्व में चिरैया प्रखंड में निकली मतदाता जागरुकता रैली

लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते मोतिहारी के डीएम रमन कुमार। फोटो-देशवाणी।

चिरैया। अर्चना रंजन।

 12 मई को आहूत आसन्न लोक सभा आम चुनाव को लेकर ”चंपारण का प्रण” अभियान के तहत मतदान में अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए रविवार को चिरैया में जागरुकता रैली निकाली गई।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रमण कुमार के नेतृत्व में बाइक रैली सह मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

 
 
 रैली मोतिहारी गांधी मैदान स्थित गांधी की प्रतिमा से प्रारंभ होकर लालबेगिया स्थित सिकरहना बूढ़ी गंडक पर बनी पुल पर पहुंची। जहां से सिकरहना अनुमंडल की सीमा प्रारंभ होती है। वहीं उक्त पुल पर डीएम व रैली की प्रतीक्षा में सिकरहना एसडीओ ज्ञानप्रकाश, डीएसपी आलोक कुमार कई पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे। लालबेगिया पुल पर एसडीओ व डीएसपी के साथ डीसीएलआर राकेश रंजन, चिरैया बीडीओ सीमा गुप्ता, सीओ सचिंद्र कुमार, बीईओ सत्येंद्र नारायण सिंह सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं चिरैया विधानसभा के सभी बूथों के बीएलओ, सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक तथा सभी पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि मौजूद थे।
 
 

 डीएम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में बाइक रैली लालबेगिया से मोतिहारी-ढाका स्टेट हाइवे होते हुए चिरैया विधानसभा के नयका टोला, सेनुवारिया, मिश्रौलिया, चिरैया चौक, मीरपुर, राघोपुर, गंगापीपर, परतापुर आदि चौक चौराहों पर रुकती गई।  जहां डीएम ने आम मतदाताओं से बातचीत कर उन्हें मतदान तिथि 12 मई 19 को लोकतंत्र का महापर्व को हर्सोल्लास के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर मनाने का अनुरोध किया। 
 
 

इस दौरान जिला पदाधिकारी ने आम मतदाताओं को कहा कि लोकतंत्र में चुनाव और मतदान का बड़ा महत्व है। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक और भयमुक्त होकर जोश और उत्साह के साथ अपने-अपने बूथ पर पहुंच शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने मतदाताओं को कहा कि उन्हें डराने-धमकाने व प्रलोभन देने वाले असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर स्थानीय प्रशासन या जिला प्रशासन को सूचित करने की अपील भी लोगों से की। इस प्रकार मतदाता जागरूकता रैली ढाका पहुंची। जहां से जागरूकता रैली पकड़ीदयाल के लिए प्रस्थान की। रैली के साथ साथ मतदाता जागरूकता रथ भी चल रहा था। जो मतदाताओं को विभिन्न प्रकार से जागरूक कर रही थी। 
 
 
 
 
रैली में डीएम के आलावे डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, डीटीओ दिलीप अग्रवाल, चिरैया बीआरपी अंजनी कुमार, कार्तिक कुमार, राजकपूर, संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार, पिंकू कुमार, डीडीओ सह एचएम मध्य विद्यालय चिरैया खुर्शीद आलम, शिक्षक संघ के नेता आनंद प्रकाश, रविंद्र आर्य, अशोक कुमार, विकाश कुमार, सुनील कुमार द्विवेदी, विजय कुमार, धीरेंद्र कुमार सिंह, रामचंद्र राम, मनोज ठाकुर, अबुल कासिम, कन्हैया प्रसाद, धीरज कुमार, हिमांशु कुमार, नंदकिशोर प्रसाद जायसवाल आदि सहित पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि हजारों की संख्या में सरकारी कर्मी मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS