ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सुगौली एचपीसीएल चीनी मिल में कार्यरत फिक्सड टर्म वर्करों ने की हड़ताल, किसानों ने किया हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 15/3/2019 8:50:19 PM
सुगौली एचपीसीएल चीनी मिल में कार्यरत फिक्सड टर्म वर्करों ने की हड़ताल, किसानों ने किया हंगामा

मोतिहारी। सुगौली। शिवेश झा।
 
 
एचपीसीएल की सुगौली चीनी मिल में फिक्स्ड टर्म कामगारों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से काम ठप कर दिया। मिल बन्द होने व हंगामा की सूचना पर सदल बल पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा ने कामगारों से बात की। पर,वे अपनी मांग पर अड़े रहे। हड़ताली कर्मचारियों के शिष्टमंडल के साथ चीनी मिल प्रबंधक सुखविंदरजीत सिंह बब्बर,संजय दुबे व सतीश यादव ने भी उनकी मांग को ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाने की बात पर हड़ताल खत्म करने की अपील की। लिहाजा मांगों से संबंधित ज्ञापन के बाद हड़ताल पर जाने की पूर्व सूचना दे चुके कामगार काम पर नहीं गए। जिसके बाद चीनी मिल में गन्ना नहीं लाने के प्रसारण किये जाने से आक्रोशित किसानों ने मिल परिसर में जमकर बवाल काटा।
 
 
 किसानों का कहना था कि पूर्व से चालान बन्द कर मिल में नो केन करने के बाद ही मिल को बन्द करना चाहिए। सात दिन से लाइन में गन्ना लदी गाड़ियां खड़ी है। मिल द्वारा किसानों को कोई सहूलियत भी नहीं दी जाती। ऐसे में मिल बन्द कर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिसके बाद किसानों ने बंगरा गुमटी पर जाकर राजमार्ग जाम कर दिया। जिससे काफी दूर तक गाड़ियों की कतार लग गयी। वहीं हड़ताली कामगार सुमित तिवारी, अनुराग शुक्ला, राकेश कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार व  संजय कुमार आदि ने बताया कि चीनी मिल में कार्यरत कर्मियों के साथ दोयम नीति अपना कर अधिकारियों द्वारा मजदूरों की हकमारी की जा रही है। जो फैक्ट्री एक्ट के विरुद्ध है। एचपीसीएल के इस चीनी मिल में तीन महीने से लेकर चार वर्षों तक का अलग अलग फिक्स्ड टर्म के आधार पर नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही हमारे बोनस, इंक्रीमेंट, पीएफ आदि की राशि का गबन किया जा रहा है। जबतक हमे स्थायी नही किया जाता तबतक हड़ताल जारी रहेगा। वही इस बाबत प्रबंधक सुखविन्दरजीत सिंह ने बताया इस मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है। उनके आते ही वर्करों से वार्ता कर मिल को चालू कर दिया जाएगा।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS