ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चिरैया एसबीआई के बड़े बकाएदारों के विरुद्ध सिकरहना एसडीएम ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
By Deshwani | Publish Date: 12/3/2019 9:17:26 PM
चिरैया एसबीआई के बड़े बकाएदारों के विरुद्ध सिकरहना एसडीएम ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

 
मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 
 
भारतीय स्टेट बैंक चिरैया ने बैंक के बड़े बकाएदारों के विरुद्ध शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए  बैंक के शाखा प्रबंधक मो. अरशद हुसैन व फील्ड मैनेजर पुरुषोत्तम कुमार ने उन बकाएदारों के विरुद्ध पत्र जारी करना शुरू कर दिया है। प्रबंधक द्वय ने कहा है कि बैंक अब बड़े बकाएदारों की सूची जिला को सौंप दिया है। जिसके आलोक में अनुमंडल दण्डाधिकारी सिकरहना ज्ञानप्रकाश ने दस ऋणियों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया है।
 
 
 सिकरहना दंडाधिकारी के द्वारा जिन लोगों के विरूद्ध वारंट जारी किया है। उसमें चिरैया थाना क्षेत्र के कटकुईया गांव निवासी विद्या सागर प्रसाद, राघोपुर के सुनील कुमार, चिरैया बाजार के वीरेन्द्र प्रसाद, महुआवा के शेख शफी मोहम्मद, चिरैया के प्रो. लालबाबू सिंह, गौरीशंकर प्रसाद, पटखौलिया के सुरेश सिंह, चन्देश्वर सिंह, बरैठा के नन्दकिशोर ठाकुर व लालबेगिया के वीरेन्द्र सहनी हैं।
 
 
 इधर चिरैया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने इन  सभी बड़े ऋण बकाएदारों के विरुद्ध वारंट जारी होने की पुष्टि की है। साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS