ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चिरैया में इंडियन ऑयल कर्मी के घर का ताला तोड़ 2 लाख की संपत्ति चुराई
By Deshwani | Publish Date: 11/3/2019 9:00:35 PM
चिरैया में इंडियन ऑयल कर्मी के घर का ताला तोड़ 2 लाख की संपत्ति चुराई

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 
चिरैया प्रखंड के चिरैया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली।  चोरी की घटना गांव के वीर विक्रम कुमार के घर में घटी है। हाल ही में इनके घर के बगल में स्थित अभय सिंह के मकान से भी चोरों ने करीब 5 लाख की संपत्ति चुरा ली थी।
 
 
 घटना को लेकर गृहस्वामी वीर विक्रम कुमार के भाई विजय कुमार सिंह ने चिरैया थाना में प्राथमिक दर्ज के लिए आवेदन दिया है।  वीर विक्रम कुमार पटना में इण्डियन आयल एयरपोर्ट में तेल सप्लाई के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पीड़ित परिवार पूरे परिवार के साथ पटना में रहता हैं। ये लोग हाल हीं में पूरे परिवार के साथ अपने घर पर आयोजित महायज्ञ के शुभ अवसर पर घर आए हुए थे। फिर यज्ञ समाप्ति के पश्चात कुछ दिन पहले ही सभी लोग पटना चले गये थे। इधर अज्ञात चोरों ने घर पर किसी को नहीं पाकर घर का ताला तोड़कर घर में रखे करीब दो लाख की सम्पत्ति चोरी कर लिया।
 
 
हाल ही में पीड़िता के घर के बगल में स्थित अभय सिंह के आवासीय मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की सम्पत्ति चोरी कर ली थी। इधर घटना की पुष्टि करते हुए चिरैया थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी के भाई ने विजय कुमार सिंह के द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु एक आवेदन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS