ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
ट्रक पर पत्थर मारकर लूटने वाले गिरोहदार को ड्राइवर ने लोगों के सहयोग से पकड़ चकिया पुलिस को सौंपा
By Deshwani | Publish Date: 4/3/2019 11:00:00 AM
ट्रक पर पत्थर मारकर लूटने वाले गिरोहदार को ड्राइवर ने लोगों के सहयोग से पकड़ चकिया पुलिस को सौंपा

मोतिहारी। चकिया से रूबी सिंह की रिपोर्ट।

 राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती ट्रक पर पत्थर मारकर चालक को लूटने वाले गिरोहार को इसबार ड्राइवर ने ही लोगों के सहयोग से दबोच लिया। दरअसल यह वहीं ड्राइवर था जो पहले इस गिरोह के झांसे में आकर लूट चुका था। गिरोह ने ऐसी घटना को अंजाम देना चाहा। गिरोह का दुर्भाग्य था कि ट्रक ड्राइवर वही था। जो एक बार लुट चुका था। फिर क्या था इस बार शिकारी ही शिकार बन गया।  गिरोह का एक सदस्य को पकड़ा गया हैं। हलांकि अन्य भागने में सफल रहे।
 
 पकड़ा गया बदमाश चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बैशाहा निवासी उमा सहनी का पुत्र आनंद सहनी बताया गया है। पुलिस पकड़े गए अपराधी से पूछताछ कर उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही हैं।

 बताया जाता है कि मधुबन थाना क्षेत्र के पुनास निवासी ट्रक चालक सुबोध कुमार बीआर 02 जीए 8354 नंबर की रसोई गैस लदे ट्रक लेकर 2 मार्च को मोतिहारी जा रहा था। तभी चकिया थाना क्षेत्र के बनझुला के स्कोर्ट ट्रैक्टर एजेंसी के निकट पहुँचते ही उसके ट्रक पर पत्थर मारने पर जोर की आवाज हुई। चालक को लगा कि ट्रक का मेन पत्ती टूट गई है। तो उसने ट्रक साइड में खड़ी कर पति देखने लगा। इसी दौरान एक युवक पीछे से आकर दबोच लिया। उसके बाद चार अन्य बदमाश भी आ गए। सभी मिलकर उसको जबरन एकांत में ले जाकर उसके पॉकेट से 21700 रुपये नगद व दो मोबाइल लूट कर उसे छोड़ दिया। उसके बाद चालक ट्रक लेकर मोतिहारी चला गया।

 उधर से पुनः वापस लौटने के क्रम में उसी स्थान पर इस घटना की पुनरावृत्ति हुई। तो वह ट्रक रोककर सजग हो गया। जैसे ही उक्त बदमाश ने उसे दबोचना चाहा कि चालक ने उसे पकड़ शोर मचा दिया, जिससे राहगीर जमा हो गए। चालक सुबोध ने स्थानीय लोगों की मदद से पकड़े गए अपराधी को थाना को हवाले करते हुए एक नामजद व चार अज्ञात अपराधी के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS