ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
मेहसी में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट, सिवान की टीम ने नेपाल को 2-0 से हराया
By Deshwani | Publish Date: 4/2/2019 11:29:49 PM
मेहसी में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट, सिवान की टीम ने नेपाल को 2-0 से हराया

मोतिहारी। मेहसी। हामिद रजा।  

अगस्त मेमोरियल फुटबाॅल कमिटी के तत्वावधान में मेहसी के तिरहुत हाईस्कूल स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का आज दूसरे सेमीफाइनल मैच सप्तकोशी युवा फुटबाॅल क्लब नेपाल व मदर टेरेसा महिला फुटबाॅल क्लब सिवान के बीच खेला गया। जिसमें सिवान की टीम ने नेपाल को दो गोल दागकर जीत हासिल की। नेपाल की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। सीवान की नेहा यादव जर्सी नंबर 11 और मनीषा कुमारी जर्सी नंबर 15 ने एक एक गोल किए। 

 

मुख्य अतिथि एएसआई मेहसी थाना नरेश यादव, एएसआई मेहसी थाना शिव जी यादव, समाजसेवी कसमुद्दीन खान, फैज अहमद उर्फ टिपू सुल्तान, डाॅ एन रहमान व उपाध्यक्ष अली ईमाम कुरैशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रगाण के साथ खेल की शुरुआत की गई। 


खेल के 12 वें मिनट में सिवान टीम की खिलाड़ी जर्सी न. 11 पूजा यादव के द्वारा पहला शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 कि बढ़त दिलाई। वही दूसरा गोल मध्यांतर के बाद खेल के 47 वें मिनट में सिवान टीम की ही खिलाड़ी जर्सी न15 मनीषा कुमारी के द्वारा शानदार दूसरा  गोल किया। 

मैच के समाप्ति तक विपक्षी टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार सीवान की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 2-0 विजयी रही। विमेन्स ऑफ द मैच का पुरस्कार सिवान टीम के खिलाड़ी जर्सी न. 11 पूजा यादव को दिया गया। मैच के मुख्य रेफरी उमर खान, नीरज कश्यप, डाॅ केशव पाठक, दिनेश कुमार थे। 


स्कोरर की भूमिका रवि रंजन तथा कमेंटेटर की भूमिका रिजवान अली ने निभाई। मौके पर कमिटी के संरक्षक विनोद दुबे, उपाध्यक्ष अली ईमाम कुरैशी, इ. अरविंद कुमार गुप्ता, महासचिव भारतीय रेल वाणिज्य अधीक्षक सुगौली धर्मेन्द्र कुमार यादव, अतिकुर रहमान, फुटबॉलर रौशन कुमार, शहनवाज हुसैन, डॉ एन रहमान, मोहम्मद हाबुद्दीन अंसारी व रिजवान अहमद सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS