ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
कारगिल कप 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में घोड़ासहन ने बेलसंड को 30 रनों से हराया
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2019 10:56:01 PM
कारगिल कप 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में घोड़ासहन ने बेलसंड को 30 रनों से हराया

मोतिहारी के पताही में कारगिल कप टूर्नामेंट के उद्धाटन के मौके पर मंत्री राणा रणधीर सिंह व विधायक लाल बाबू गुप्ता। फोटो- देशवाणी।

 मोतिहारी। पताही। माधुरी रंजन।

कारगिल कप 20/20 टूर्नामेंट में घोड़ासहन की टीम ने बेलसंड की टीम को 30 रनो से हराया। यह मैच पताही प्रखंड के सिंघेश्वर मेमिनरी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सामवार को खेला गया।

  

टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर व चिरैया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लालबाबू गुप्ता ने फीता काट कर किया। राष्ट्रगान से टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। उद्घाटन मैच खेलने आई बेलसंड व घोड़ासहन के खिलाड़ियों से सहकारिता मंत्री श्री सिंह व श्री गुप्ता ने परिचय किया। परिचय के बाद खेल को शुरू किया गया। 

 

टॉस जीतकर घोड़ासहन कि टीम ने अपने निर्धारित 16 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 129 ही बना पाई। जिसमें जफर ने 12 गेंद पर 8 छक्का लगाकर अपने टीम के लिए 50 रन बनाए। वहीं बेलसंड की टीम अपने निर्धारित 16 ओवरों में सिर्फ 99 रन ही बना पाई। घोड़ासहन ने इस मैंच को 30 रनों से जीत लिया है। मैन ऑफ द मैच जफर को दिया गया।


मौके पर मुखिया कृष्ण मोहन कुमार, मुखिया सुरेश सिंह, सुनील कुमार, कयूम अंसारी, अनिल कुमार, लालबाबू सिंह, मुरारी कुमार, संजीव कुमार, आलोक कुमार व मंटू सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS