ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
सलेमपुर की टीम ने जीवधारा को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर किया कब्जा
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2019 8:24:44 PM
सलेमपुर की टीम ने जीवधारा को 94 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर किया कब्जा

बापूधाम चन्दरहियां में क्रिकेट मैच का उदघाटन करते मुखिया शत्रुधन दास व अन्य। फोटो-देशवाणी।

पीपराकोठी। माला सिन्हा।

महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब बापूधाम चंद्रहिया के तत्वावधान में चल रहे टूर्नामेंट का मंगलवार को फाइनल मैच के साथ समापन किया गया। जिसमें सलेमपुर की टीम ने जीवधारा को 132 रनों से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। टूर्नामेंट मोतिहारी ब्लॉक के बापूधाम चंद्रहियां में खेला जा रहा था।

 फाइनल मैच जीवधारा व सलेमपुर टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जीवधारा की टीम ने पहले फील्डिंग किया। इस दौरान सलेमपुर की टीम ने 132 रन बनाया। जिसमें सर्वाधिक रन सरफराज के रहे। वहीं जवाबी खेल में दस ओवर में 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। मैन ऑफ द मैच सरफराज को दिया गया।

 समापन टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया शत्रुधन कुमार दास ने किया। इस अवसर पर मुखिया श्री दास ने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे शरीर मे स्फूर्ति के साथ स्वस्थ रहती है। उन्होंने कहा कि खेल के जरिये व्यक्ति में अनुशासित रहने का गुर सीखे जाते है।
 
 अंपायर की भूमिका में मो मुन्ना आलम व शिवम कुमार थे. मौके पर महात्मा गांधी क्रिकेट क्लब बापूधाम चन्दरहियां के सचिव सचिन सिंह, प्रियेश कुमार, मुन्ना आलम, प्रमोद दास, राजा कुमार, पंसस हरिकिशोर राय, किरानी दास, अर्जुन कुमार चौहान, प्रमोद दास, सचिन सिंह, प्रियेश कुमार, चंचल कुमार, सुनील कुमार दास, वार्ड सदस्य व ग्रामीण दर्शक मौजूद थे.
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS