ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
खसरा-रूबेला के टीकाकरण का डीएम रमन कुमार ने किया शुभारंभ, 21 लाख बच्चों का लक्ष्य
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2019 8:05:42 PM
खसरा-रूबेला के टीकाकरण का डीएम रमन कुमार ने किया शुभारंभ, 21 लाख बच्चों का लक्ष्य

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

स्थानीय नवोदय विद्यालय के अध्ययन बच्चों को टीकाकरण कर मंगलवार को डीएम रमन कुमार ने खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पहले छात्राओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। फिर कार्यालय में बैठकर जिला के पदाधिकारियों से खसरा खसरा रूबेला टीकाकरण की जिले में चल रहे कार्यक्रम की जानकारी ली।
 
 
 खसरा रूबेला पर  विद्यालय में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को लायंस क्लब द्वारा ट्रॉफी का वितरण भी किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार उत्कृष्ट कुमार वर्ग 9  दूसरा पुरस्कार वर्षा कुमारी वर्ग 8 ए तीसरा पुरस्कार  स्नेहा कुमारी वर्ग 7 बी चौथा पुरस्कार राहुल कुमार एवं अभिनंदन कुमार को संयुक्त रूप से दिया गया। वह वर्ग 8 बी के छात्र हैं।
 
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम श्री रमन श्री कुमार ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि खसरा रूबेला के उन्मूलन राज्य में हो हो रहा है। जिले में इसकी शुरुआत इस जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण से हुआ है। इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती। क्योंकि खगोलीय दृष्टिकोण सूर्य उत्तरायण में प्रवेश किया है। जिससे हम सभी को नई ऊर्जा का संचार मिलेगा। इन छात्र-छात्राओं के साथ है नई ऊर्जा का संचालन होगा। पूरे जिले में 21 लाख बच्चों को टीकाकरण से जोड़ना है। जिसमें 9 माह से 15 साल के बच्चे को जोड़ा जाएगा।
 
 
बच्चों को उन्होंने बच्चों से इस कार्यक्रम की अगुवाई करने की अपील की। साथ ही कहा कि आप सभी को कुछ देर के लिए कष्ट होगा लेकिन इस टीकाकरण से आजीवन बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। साथी ही कहा कि आप सभी लोग इस टीकाकरण को लेकर जो भ्रमित है। उनके भ्रम को दूर करने का कार्य कर इस टीका के प्रति जागृति लाएं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग डब्ल्यूएचओ यूनिसेफ को उनकी कार योजना की रूपरेखा तैयार करने के लिए धन्यवाद दिया।
 
 
विद्यालय प्रचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहां की इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि हमारे विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास भी हैं. जहां के छात्र-छात्राओं ने इस टीके को लेकर कोई दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS