ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
जयहिंद फुटबॉल टूर्नामेंट पर मुजफ्फरपुर की बिहार यूनाइटेट टीम का कब्जा
By Deshwani | Publish Date: 13/1/2019 11:49:30 PM
जयहिंद फुटबॉल टूर्नामेंट पर मुजफ्फरपुर की बिहार यूनाइटेट टीम का कब्जा

मोतिहारी। मेहसी। हामिद रजा।

मुजफ्फरपुर की बिहार यूनाइटेड फुटबाॅल टीम ने जय हिंद फुटबॉल टूर्नामेंट कब्जा जमा लिया। तिरहुत उच्च विद्यालय स्टेडियम में रविवार को जय हिंद फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल का आयोजन था। शीर्ष बिहार यूनाइटेड फुटबॉल टीम मुजफ्फरपुर ने मेजबान जय हिंद फुटबॉल टीम को ट्राई ब्रेकर द्वारा 4-3 से शिकस्त दी। 

खेल के अंतिम समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी थी। खेल का आरम्भ मुख्य अतिथि जदयू विधान पार्षद सतीश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। आज के रेफरी नीरज कश्यप, केशव पाठक ,उमर खान, स्कोरर मनोज मिली व कॉमेंटेटर रिजवान अली थे।

विजेता मुजफ्फरपुर टीम को पीएमसीएच पटना के हड्डी रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार मिश्रा द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। उप विजेता मेहसी टीम को चकिया गोशाला सचिव संदीप सुल्तानिया द्वारा कप प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा नेता अच्छेलाल यादव द्वारा मुजफ्फरपुर टीम के रमेश को दिया गया। बेस्ट फॉरवर्ड का पुरस्कार मेहसी टीम के मो इदरीश को पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव द्वारा दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार राजद नेता अली इमाम द्वारा मेहसी टीम के प्रेमी को दिया गया।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार कमिटी अध्यक्ष इ. अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा मेहसी टीम के मोहम्मद खुर्शीद को दिया गया। उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियो को राजद युवा नगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी द्वारा ड्रेस प्रदान किया गया वही विजेता टीम के सभी खिलाड़ियो को कमिटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मौके पर वकील अरुण मिश्रा, वीरेंद्र यादव, डॉ गोपाल शरण, सत्यदेव राय आर्य, अली इमाम कुरैशी, रिज़वान अहमद नन्हे व शहाबुद्दीन सहित अनेक गणमान्य लोग मंचासीन थे।
हामिद रज़ा
मेहसी
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS