ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मंडल रेल प्रबंधक रवीन्द्र कुमार जैन ने रक्सौल स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए अावश्यक निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 5/1/2019 11:04:20 PM
मंडल रेल प्रबंधक रवीन्द्र कुमार जैन ने रक्सौल स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए अावश्यक निर्देश

रक्सौल। अनिल कुमार।
 
 मंडल रेल प्रबंधक(डीआरएम) रवीन्द्र कुमार जैन ने शनिवार को रक्सौल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कमियों को देखा और शीध्र दुरूस्त करने के आदेश दिए।
 
डीआरएम स्पेशल ट्रेन के सैलून से उतरकर स्टेशन के तरफ बढ़ने लगे। उक्त गुमटी से लगभग 50 फीट आगे स्टेशन के तरफ बढे ही थे कि उनका ध्यान इंडियन ऑयल डिपो के बगल से गुजर रहे रेलवे ओएचई वायर पर गया। जिसे देखकर वे रुक गए। रेलवे के स्थानीय रेल कर्मियों से बात करने लगे।फिर इंडियन ऑयल अधिकारियो को सूचना देकर इंडियन ऑयल डिपो के अंदर जाकर उन्हें सेफ्टी अरेंजमेंट के लिए बोले।

फिर रेल लाईन होते हुए पैदल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 2 पर पहुँचे। जहाँ जर्जर और बेकार एक भवन को तत्काल तोड़ने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिया। लाइन नं 5,6,7 पर मालगाड़ी खड़ी होने के कारण मालगोदाम निरीक्षण रेल ओवरब्रिज से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मालगोदाम परिसर में जो शेड जर्जर है। उसे तत्काल तोड़वाया जाये। फिर साइड में कही सोलर पम्प लगाने का निर्देश दिया। साथ ही स्टेशन संख्या 1,पार्सल, रेलवे पार्क व नवनिर्मित रेल रोड का निरीक्षण करते हुए रनिंग रुम के तरफ चले गए। मौके पर सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार, डीएन टू बीएन झा, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट अजित कुमार शाही, डिविजन ऑपरेशन मैंनेजर राजू कुमार, आईओडब्लू तपस राय, स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व माल अधीक्षक अजय कुमार सहित कई स्थानीय रेल कर्मी मौजूद थे।।                                                             
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते डीआरएम रवीन्द्र कुमार जैन व साथ मे अन्य अधिकारी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS