ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित वातावरण व बच्चों की क्षमता में विकास के लिए मोतिहारी में कार्यशाला
By Deshwani | Publish Date: 26/12/2018 6:44:08 PM
प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित वातावरण व बच्चों की क्षमता में विकास के लिए मोतिहारी में कार्यशाला

 मोतिहारी। हमीद रजा। देशवाणी।

 जिला शिक्षा विभाग, सेव द चिल्ड्रेन एवं  सामाजिक शोध एवं विकास केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आज अंबेडकर भवन स्थित सर्व शिक्षा अभियान सभागार में शिक्षक व बच्चों के क्षमता विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

इस कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, सेव द चिल्ड्रन के डीआरआर स्पेशलिस्ट मुकुल कुमार, एसएसए मीडिया प्रभारी आरपी सिंह, यूनिसेफ के टीम लीडर संदीप कुमार कौशल व परियोजना समन्वयक हामिद रजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 


इस कार्यशाला में जिला के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरपी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि 'सुरक्षित शनिवार' का फैलाव आमलोगों तक हो। ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो और लोग सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का संचालन अच्छे ढंग से करें इसमे खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बच्चे देश के भविष्य हैं। इसका ध्यान रखते हुए हम काम करें।

 

 इस अवसर पर मुकुल कुमार ने कहा कि हमारे बच्चे हमारी संपदा हैं। उसको सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेवारी है। बच्चे 18 प्रकार की आपदाओं से प्रभावित होते हैं। बच्चों के लिए घर से स्कूल तक का वातावरण सुरक्षित रहे। यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

 

 इस कार्यशाला में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य, विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की आवश्यकता बहु आपदाओं के संदर्भ में में है। जिसेमें बाढ़ ,भूकंप, आगलगी, आंधी, तूफान, बिजली गिरना, दूषित पेयजल, असुरक्षित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व्यवहार शामिल है। साथ ही विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का विद्यालयों में अभ्यास, शिक्षकों की भूमिका, सुरक्षित शनिवार की प्रगति की समीक्षा एवं निगरानी के लिए प्रक्रिया पर चर्चा की गई।

 

विद्यालय के अंदर व बाहर ख़तरों की पहचान एवं योजना निर्माण, विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना का क्रियान्वयन एवं निगरानी करने तथा आपदा पूर्व सुरक्षा और पूर्व तैयारी में शिक्षकों की भूमिका व प्रतिभागियों की भावी रणनीति  तैयार की गई।

 

इस अवसर पर संस्था प्रमुख अमर, संदीप कुमार कौशल, प्रभु राम, प्रमीला देवी, बिंदेश्वर साह, मोहन कुमार, विकास राजा, शंभू कुमार सिंह, बाबूलाल सहनी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद वसीम, भोला प्रसाद, रामजी प्रसाद, रामबाबू भगत, कुमारी जय श्री, अजय कुमार शर्मा,  प्रमोद कुमार,अबु समां, विनोद कुमार, त्रिलोकी मुखिया, शफी अहमद व बिंदवासिनी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीआरपी शामिल हुए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS