ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
मोतिहारी
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने कहा- लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान नहीं तो होगा आंदोलन
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2018 5:04:24 PM
परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने कहा- लंबित वेतन का शीघ्र भुगतान नहीं तो होगा आंदोलन

मोतिहारी/ सुधांशु कुमार मनीष।
 
शनिवार को गांधी संग्रहालय के सभागार में परिवर्तनकारी शिक्षक महा संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने की। जहां सर्वसम्मति से रविशंकर प्रसाद को जिला संयुक्त सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। इस दौरान श्री राय ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं लंबित वेतन व एरियर के भुगतान को लेकर संघ ने सरकार को चेतानी दी है। कहा है कि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे।
 
शिक्षकों को संबोधित करते हुए संगठन सचिव राजन कुमार व अनिल कुमार यादव ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय से आय दिन अनुपसिथत रहते है। जहाँ शिक्षक, छात्र व अभिभावक आते है और आने का प्रतीक्षा कर वापस चले जाते है। दोनों ही पदाधिकारी अपने आवास पर कार्यालय का काम करते है। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि दोनों पदाधिकायो के द्वारा शिक्षकों को शोषण का शिकार बनाया जा रहा है।
 
 
वहीं जिला उपाध्यक्ष मो. शमशाद एवम जिला पर्यवेक्षक मो. बदरउज्जमा ने कहा कि शिक्षकों का तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिसके कारण शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए है। यदि एक सप्ताह के अंदर वेतन सहित एरियर का भुगतान नहीं हुआ तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
 
 
मौके पर केसरिया प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, जिला संरक्षक मदनमोहन नाथ तिवारी, दुर्गा पासवान, मो.फैज, अनिल कुमार, प्रकाशचंद्र, शत्रुघ्न कुमार, अरुण कुमार मिश्र, अनिल कुमार मिश्र, मो. फरमूद आलम, संजीव कुमार, मिन्टू कुमार मिश्र, नीलमणि सुमन, वीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार यादव, ब्रजकिशोर यादव, धीरेन्द्र कुमार अकेला, वसंत कुमार, विजय कुमार यादव, रजनीश कुमार सिंह, अमित कुमार श्रीवास्तव, शोभा शर्मा, विनीता देवी, शाहिना बेगम, सुमन कुमार, संतोष कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद यादव, दीपक कुमार सिंह, सोनालाल प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार, कमलेश कुमार, शशिशेखर, प्रमोद कुमार यादव, रणधीर यादव, मनोज कुमार व तबरेज आलम समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS