ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
मोतिहारी केविके में पशु आरोग्य मेला 23 से, 25 को शिरकत करेंगे राज्यपाल व सुशील मोदी भी
By Deshwani | Publish Date: 22/12/2018 4:57:48 PM
मोतिहारी केविके में पशु आरोग्य मेला  23 से,  25 को शिरकत करेंगे राज्यपाल व सुशील मोदी भी

तैयारियों का जायजा लेते महात्मा गांधी कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक बीपी भट्ट व विधायक श्यामबाबू यादव व अन्य

 

मोतिहारी। पीपराकोठी। अर्चना रंजन।

- 25 दिसंबर को राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री आएंगे।
मेले के आकर्षण का केंद्र होगा मुर्रा भैसा युवराज।


पूर्वी चम्पारण के पीपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय पशु आरोग्य मेला सह वैज्ञानिक चर्चा 23 दिसंबर से आरंभ होगा और 25 दिसंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी का जायजा महात्मा गांधी केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक बीपी भट्ट, केविके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ केके झा ने लेते हुए कहा कि मेले की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
 
 
डॉ झा ने कहा कि 24 दिसंबर को राज्य स्तरीय मधुमक्खी विकास सम्मेलन, जिला स्तरीय नारियल खेती पर सम्मेलन तथा बेट एवं बॉस पर जागरूकता सम्मेलन होगा। जबकि आगामी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर उनके भव्य प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
 
 
 समापन समारोह के दिन मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन होंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी होंगे। पशु प्रजनन उत्कृष्टता केंद्र का शिलान्यास, आर्या परियोजना द्वारा प्रशिक्षित किसानों को किट का वितरण होगा। उक्त कार्यक्रम में इस जिले के सभी विधायक व विधान पार्षद मौजूद रहेंगे। पशुआरोग्य मेले में कई नामी गिरामी बीज एवं उर्वरक कंपनियों के स्टाल लगेंगे तथा पशु स्वास्थ्य शिविर, पशु टीकाकरण, सर्व श्रेष्ठ पोषित जानवरों के लिए प्रतियोगिता व आकर्षक पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं मेले के आकर्षण का केंद्र मुर्रा भैसा युवराज होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS