ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
अज्ञात वाहन की चपेट में मोतिहारी की सिंघिया गुमटी के पास किशोर की मौत, सड़क जाम, घंटों फंसे लोग
By Deshwani | Publish Date: 16/12/2018 11:28:13 PM
अज्ञात वाहन की चपेट में मोतिहारी की सिंघिया गुमटी के पास किशोर की मौत, सड़क जाम, घंटों फंसे लोग

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

 बंजरिया थाना क्षेत्र में सिंघिया गुमटी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई है। मृतक किशोर प्रदीप कुमार था। वह वृत गम्हरिया गांव के मूल निवासी मोहन शर्मा का पुत्र था। मोहन शर्मा परिवार के साथ सिंधिया गुमटी के पास रहते हैं। प्रदीप अपने आवास के पास खेल रहा था तभी वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
 
घंटों फंसे जाम में लोग-
 किशोर की मौत के बाद रविवार की शाम करीब 3 बजे आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी-छपवा पथ जाम कर दिया। इस जाम में कई किलो मीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हरिसद्धि आगमन के बाद छपवा के रास्ते भाषण सुनकर मोतिहारी लौट रहे कई लोगाें व जदयू कार्यकताओं की गाड़ियों के काफिला भी इस जाम में फंसा रहा। बाद में पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया जा सका। 
 
 
प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी पहुंचे जाम हटवाने-
जाम को हटवाने के लिए मोतिहारी सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, बंजरिया सीओ शिवशंकर सिंह, बीडीओ किरण कुमारी, नगर थाना इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी थाना इंस्पेक्टर विजय यादव, बंजरिया थानाध्यक्ष सुधीर कुमार घटनास्थल पर पहुच गए। सभी पदाधिकारियों के समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS