ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
खोड़ीपाकर से अदौरी घाट तक पुल निर्माण की मांग को लेकर बनी मानव शृंखला, शामिल हुए सैकड़ों लोग
By Deshwani | Publish Date: 16/12/2018 3:58:33 PM
खोड़ीपाकर से अदौरी घाट तक पुल निर्माण की मांग को लेकर बनी मानव शृंखला, शामिल हुए सैकड़ों लोग

मोतिहारी। देशवाणी।
 
बिहार में पूर्वी चम्पारण के पताही प्रखण्ड में रविवार को बागमती एवं लालबकेया संगम घाट से लेकर खोरीपकड़ तक लम्बी मानव शृंखला बनाई गई। यह शृंखला खोड़ीपाकड़ से लेकर अदौरी घाट तक पुल निर्माण की मांग को लेकर मानव शृंखला बनाई गई थी। जिसमें शिवहर के अदौरी, पूर्वी चम्पारण की देवापुर पंचायत के कई गांवों के सैकड़ों छोटे,बड़े, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल थे।
 
 
शृंखला में शामिल लोग ने अपने हाथों में पुल निर्माण के लिए स्लोगन लिखी तख्तियां व पोस्टर ले रखे थे। जिसका नेतृत्व पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस पुल के बन जाने के बाद मोतिहारी से सीतामढ़ी जाने के लिए यात्रियों को वाया मुजफ्फरपुर नहीं जाना पड़ेगा।
 
 
 शृंखला में शामिल लोग बैनर पोस्टर एवं तख्ती लेकर वर्तमान सरकार के स्थानीय सांसद एवं विधायक से पुल निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। मानव शृंखला में शामिल ग्रामीणों ने एक स्वर में उक्त घाट पर पुल निर्माण नहीं होने पर लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान किया। नेतृत्व कर रहे पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने कहां की करीब एक वर्षों से पुल निर्माण के लिए स्थानीय विधायक एवं सांसद को ध्यान आकृष्ट कराते आ रहे हैं।
 
 
 इसके बाद स्थानीय सांसद एवं विधायक ने घाट का निरीक्षण करने के साथ ही पुल निर्माण के लिए आश्वासन भी दिया था। परंतु आज तक पुल निर्माण की दिशा में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण नहीं होने पर संघर्ष समिति के सदस्य पूरे लोकसभा और विधानसभा में भ्रमण कर वोट बहिष्कार के लिए अभियान चलाएंगे।
 
 
उक्त पुल निर्माण होने के बाद मोतिहारी सीतामढ़ी के बीच आवागमन काफी आसान हो जाएगा। साथ ही आस-पास के गांव के व्यवसायी वर्गों को काफी सुविधा एवं लाभ होगा। लेकिन सरकार द्वारा पुल निर्माण की दिशा में आज तक कोई पहल की शुरुआत नहीं की गई है। मानव शृंखला में पुल निर्माण सामिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिह, हरिशंकर जयसवाल, मीडिया प्रभारी चंदन द्विवेदी, राजीव जायसवाल, आशुतोष ठाकुर, ब्रजमोहन कुमार, शशिभूषण कुमार व कुमोद झा सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शकारी शामिल थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS