ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल स्टेशन जाने वाली गड्ढेनुमा सड़क व धूल का समाधान नहीं तो 17 को रोड जाम
By Deshwani | Publish Date: 15/12/2018 11:00:00 PM
रक्सौल स्टेशन जाने वाली गड्ढेनुमा सड़क व धूल का समाधान नहीं तो 17 को रोड जाम

पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपते स्वच्छ रक्सौल के रंजीत सिंह। फोटो- देशवाणी।


रक्सौल। अनिल कुमार।

रक्सौल स्टेशन को जानेवाली गड्ढेनुमा सड़क व गड्ढ़ों में जमी धूल से शहरवासियों का जीना हराम हो गया है। इसको लेकर अब शहरवासी फिर से आंदोलन के मूड में हैं। रेलवे ने इसका समाधान नहीं निकाला तो वे 17 दिसम्बर को स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह की अध्यक्षता में चक्का जाम करेंगे। इसी चेतावनी को लेकर एक ज्ञापन पदाधिकारियों को सौंपा गया।
 
 
 स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह व सदस्यों ने  रेलवे माल अधीक्षक अजय कुमार, हरैया ओपी थाना, रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरपीएफ  इंस्पेक्टर राजकुमार व  अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया है। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने ज्ञापन देकर बताया कि रक्सौल रेल माल गोदाम से भारतीय कस्टम तक जाने वाली रोड की स्थिति बहुत ही गंभीर व जर्जर हो चुकी है।
 
 
रेल माल गोदाम से भारतीय कस्टम तक कई जगह गढ्ढे ही गढ्ढे है। कहीं- कहीं तो दो से तीन फीट गढ्ढे मे धूल भरी रहता है। जिससे दुर्घटना होने के साथ-साथ हजारों लोगों के घरों में धूल जमा हो जाती है। जिससे रक्सौल नगरपरिषद के वार्ड नंबर 1,2,3,4,5,6 व ग्राम पंचायत के लोगों का जीना हराम हो गया है।
 
 
भारत नेपाल सीमा स्थित डंकन हॉस्पिटल में जो मरीज इलाज करा रहे हैं। उन मरीजों को सांस से सम्बंधित परेशानी ज्यादातर लोगों में देखी जा रही है। जब तक ये रोड बन नहीं जाती तबकत धूल पर पानी नहीं पटाया जाता। जिससे धूल न उड़ पाये। यह व्यवस्था रेलवे ने नहीं किया तो हम सभी नागरिक नेपाल जाने वाली गाड़ीयो का 17-12-18 से चक्का जाम कर जन आन्दोलन करेंगे। किसी भी घटना दुर्घटना की जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी व  ट्रॉन्सपोर्टर ही होंगे।
 
वही माल गोदाम अधीक्षक अजय कुमार ने ज्ञापन लेने के बाद स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह को बताया कि कल से ही हमलोग सड़क पर उड़ रहे धुलकण में पानी पटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। रही बात रोड बनने की जो आपलोग डीआरएम से बात करनी होगी। मौके पर अमलेश कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार व असलम  अंसारी आदि मौजूद थे।।                                                       
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS