ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
बाबा साहेब के विचारों को आचरण में उतारने की जरूरत
By Deshwani | Publish Date: 6/12/2018 11:00:00 PM
बाबा साहेब के विचारों को आचरण में उतारने की जरूरत


मोतिहारी।

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर भारत के भाग्यविधाता थे। जिस उद्देश्य से बाबा साहब ने संविधान की रचना की। आज छह दशक बाद भी वह उद्देश्य पूरा होता नहीं दिख रहा है। उक्त बातें बाबा साहब के 62वें महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केसरिया विधायक डॉ. राजेश कुमार ने कही। कहा कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर उन्हें जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम का शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर हरसिद्धि विधायक राजेंद्र राम, केसरिया विधायक डॉ राजेश कुमार, केबीसी विजेता सुशील कुमार, सुरेंद्र सुमन कन्नौजिया, सजावल राम, प्रमोद कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया।

सभा को विधायक राजेंद्र राम, रूपन पासवान, राजू बैठा, कृष्णा कुमार राम, मनोज कुमार यादव, चतुर्भुज बैठा, किरण राम, हरिशंकर पासवान, लालबाबू राम, मुकेश पासवान, मुन्ना राम, विद्यासागर आर्यद्व जगजीवन पासवान, रामपुकार पासवान, तुलसी राम, आलोक कुमार, जगजीवन बैठा, कृष्ण कुमार रंजन, डॉ. चंदेश्वर ठाकुर, विनोद कुमार, धर्मनाथ पासवान, शिवजी रंजन, महेश बैठा, विशेश्वर पासवान, वीरेंद्र पासवान, सुशील कुमार आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता सुरेंद्र सुमन व संचालन प्रेमचंद्र राम ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार ने किया। इधर भाकपा ने बाबरी मस्जिद के विध्वंस व बाबा साहेब की स्मृति दिवस को संविधान बचाओ-धर्म निरपेक्षता बचाओ दिवस के रूप में मनाया। इसको लेकर वामपंथी दल के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से गांधी चौक तक पैदल मार्च किया। कहा कि संविधान व लोकतंत्र पर हमला नहीं होने देंगे। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव, जीतलाल सहनी, राघव साह, भैरवदयाल सिंह, रूपलाल शर्माद्व ताराचंद्र भगत, राजकुमार शर्मा, सीपीआइ के जिला सचिव रामबचन तिवारी, विजय शंकर सिंह, सीपीआइएम के अरविंद कुमार, मदन यादव आदि कर रहे थे। वहीं गांधी चौक पर आयोजित सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक का. रामाश्रय सिंह ने किया। सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हम संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा हर तरह की कुर्बानी देकर करेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल के भवानीपुर स्थित कार्यालय में गुरुवार को बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने की। मौके पर मनोज कुमार यादव, उमाशंकर यादव, संजय निराला, एनामुल हक, मनोज यादव, सोनू पांडेय, राहुल केदार सिंह, पवन यादव, रीता देवी, अनुराग यादव, अटल यादव, जितेंद्र चौरसिया, रवि कुमार, संतोष कुशवाहा, प्रदीप यादव, प्रवीण कुमार पांडेय, राजेश यादव, ई. कपिलदेव राम, प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद थे।


संत शिरोमणी रविदास भवन परिसर में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के तत्वावधान में गुरुवार को बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता किरण राम ने की। मौके पर अकादमी के प्रांतीय अध्यक्ष जागाराम शास्त्री ने कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा, विश्व के सामाजवादी नेता, भारतीय संविधान निर्माता बताया। वरीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार अकेला ने कहा कि बाबा साहब के कृति आज देश ही नहीं विदेशों में भी गूंज रही है। मौके पर संतोष मोहन देव, राजन कुमार निराला, बैधनाथ पासवान, नरेश मल्होत्रा, धर्मदेव राय, सत्यप्रकाश कुमार, सत्येंद्र कुमार बैठा, रौबट कुमार, गोपाल कुमार, प्रमोद पासवान, जगदेव राम, विक्रम कुमार, राजेश्वर कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, लक्ष्मण राम, अमर राम, संजीत कुमार ठाकुर, कपिलदेव राम आदि उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS