ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
3.97 करोड़ की लागत से बनेगी बेला पुल, पर्यटन मंत्री प्रमोद ने किया शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 3/12/2018 9:01:05 PM
3.97 करोड़ की लागत से बनेगी बेला पुल, पर्यटन मंत्री प्रमोद ने किया शिलान्यास

वाटगंज से ढेकहां पथ में बेला पुल का शिलान्यास के दौरान पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद बबलू गुप्ता व अन्य। फोटो-देशवाणी।

पीपराकोठी। माला सिन्हा।

 प्रखंड क्षेत्र के वाटगंज से ढेकहां बाजार जाने वाली पथ में बेला धनौती नदी में पुल का शिलान्यास पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह ने की।
 
 
 
 इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इस पुल के ध्वस्त होने के अल्प समय मे शिलान्यास केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के पहल से संभव हुआ है। देश के प्रधानमंत्री जब से नरेन्द्र मोदी हुए है तब से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होना आरंभ हुआ है। अब देश में धन की कमी नही है। एक गरीब का बेटा जब से पीएम बना तब से गरीबो का विकास हो रहा है।
 
 
 
मंत्री श्री कुमार ग्रामीणों से गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए संवेदक को सहयोग करने की बात कही। विधान पार्षद बब्लू गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि हर घर बिजली और सड़क का निर्माण हो। जबतक गांव का विकास नहीं होगा तब तक देश के विकास की कल्पना नहीं कि जा सकती है। बताया कि निर्माण हो रहे पुल के संवेदक लक्ष्मण कुमार है। उक्त आरसीसी पुल का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3. 97 कड़ोर की लागत से निर्माण किया जा रहा है।
 
 
 
 मौके पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार,  विधान पार्षद बब्लू गुप्ता, भाजपा के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह, मुन्ना गुप्ता, कामेश्वर चौरसिया, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, रूदल पांडेय, गौरीशंकर साह, लखिचन्द्र महतो, प्रमोद यादव, बब्लू तिवारी, मुखिया रविन्द्र सहनी, मो एकराम, विजय बसाक व अनिल सिंह  सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS