ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
गांवों से मोतिहारी में पढ़ने आये युवक कर रहे थे बाइक चोरी, पकड़ाने के बाद हुआ खुलासा
By Deshwani | Publish Date: 28/11/2018 9:27:30 PM
गांवों से मोतिहारी में पढ़ने आये युवक कर रहे थे बाइक चोरी, पकड़ाने के बाद हुआ खुलासा

पुलिस हिरासत में पकड़े गए बाइक चोरी के आरोपी। फोटो-देशवाणी।

मोतिहारी/तुरकौलिया। आशा कुमारी।
 
मोतिहारी में पुलिस छापेमारी में पकड़े गए गए  बाइक चोरी आरोपी युवकों ने खुलासा किया है कि वे सभी सब शहर में रहकर पढ़ाई करने की आड़ में बाइक चोरी करने का काम करते थे। सभी गिरफ्तार सभी युवक 18 से 20 वर्ष उम्र के हैं। मामले में रघुनाथपुर ओपी में एफआईआर दर्ज कर बुधवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
 
 
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चोरों में हरसिध्दि थाना के हासुआहा गांव के विजय कुमार सिंह के पुत्र आदित्य कुमार, लौकरिया के संजय सिंह का पुत्र शुभम कुमार, रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के सपही सगरा टोला के रामनगीना सिंह के पुत्र सुजीत कुमार, आदापुर थाना के बड़हिया के विनोद प्रसाद के पुत्र विशाल कुमार, बालगंगा के भोली ठाकुर के पुत्र विकास सिंह, लल्लन ठाकुर के पुत्र चुटुन कुमार, प्रमोद ठाकुर के पुत्र विकास ठाकुर, रघुनाथपुर के रमेश साहनी का पुत्र विक्की साहनी शामिल है। 
 

बताया जाता है कि शहर व रघुनाथपुर में बाइक चोरी कर पुलिस की नाक में दम करने के बाद पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ने के लिय एक छापेमारी टीम का गठन किया। टीम में छौतौनी, बंजरिया, नगर व रघुनाथपुर पुलिस शामिल थी। सभी चोर शहर व रघुनाथपुर से पकड़े गए। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उस सब के बताए निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS