ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
कमजोर पुल पर भारी सवारी, एक्सकवेटर (जेसीबी) लेकर पुल गिरा, कई गांवों का आवागमन बाधित
By Deshwani | Publish Date: 24/11/2018 11:29:26 PM
कमजोर पुल पर भारी सवारी, एक्सकवेटर (जेसीबी) लेकर पुल गिरा, कई गांवों का आवागमन बाधित

पानी में गिरा एक्सकवेटर व टूटा लोहे का पुल। फोटो- देशवाणी।


मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के बेला स्थित लोहा पुल के रास्ते एक्सकवेटर (जेसीबी कंपनी) के पार करते समय पुल ध्वस्त हो गया। एस्कवेटर  (जेसीबी कंपनी का) नदी में गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना शनिवार की अहले सुबह की है।
 

 बताया जाता है कि राजमार्ग 28 वाटगंज से दक्षिणी ढेकहां के रास्ते मधुबनी घाट के सड़क में मिलने वाली मुख्य सड़क में बेला कॉलनी के समीप लोहा पुल के रास्ते  एस्कवेटर मशीन गुजर रहा था। जैसे ही चालक ने अपनी गाड़ी को पार करना चाहा। जैसे ही भारी एस्क्वेटर पुल के बीच में ही गाड़ी में पहुंचा। पुल ध्वस्त हो गया।
 हालांकि किसी तरह चालक अपने जान को बचाकर निकल गया। लेकिन एस्क्वेटर धनौती नदी में जा गिरा। 


राजमार्ग के रास्ते बेला, विशुनपुर, हथियाही, चकरदेय, ढेकहां सहित दर्जनों गांवों में जाने का एक मात्र यह एक मुख्य सड़क है। जिसमें बने पुल के ध्वस्त होने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। इस संबंध में मुखिया निलु देवी, व्यपार मंडल के अध्यक्ष राजदेव प्रसाद सिंह व भाजपा नेता कामेश्वर चौरसिया ने प्रशासन से अविलंब पुल के निर्माण की मांग की है। वहीं प्रभारी बीडीओ सह सीओ भास्कर कुमार मंडल ने कहा कि पुल के क्षतिग्रस्त होने तथा उससे लोगों को हो रही परेशानी के संबंध में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS