ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
रक्सौल जनआंदोलन- अनशनकारी रंजीत सिंह के समर्थन में उतरा एबीवीपी, निकली रैली, कई संस्थानों व स्कूलों के छात्र व शिक्षक हुए शामिल
By Deshwani | Publish Date: 24/11/2018 8:57:51 PM
रक्सौल जनआंदोलन- अनशनकारी रंजीत सिंह के समर्थन में उतरा एबीवीपी, निकली रैली, कई संस्थानों व स्कूलों के छात्र व शिक्षक हुए शामिल

आंदोलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अह्वान पर जुटे सैकड़ों छात्र। फोटों- देशवाणी।

रक्सौल। अनिल कुमार।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रणजीत सिंह के 'घेरा डालो-डेरा डालो" आंदोलन में व्यापक समर्थन दिया। इसके अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता  शनिवार की सुबह कोचिंग संस्थानों एवं स्कूलों में जाकर के रणजीत सिंह के आमरण अनशन के बारे में बताते हुए रक्सौल के आम नागरिकों के हित की खातिर छात्र-छात्राओं को रंजीत सिंह के पक्ष में आने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि यह अनशन रक्सौल शहर में जन आंदोलन का रूप लेते जा रहा है। देखना है कि डीआरएम की कब आंखे खुलती हैं।

इस पहल का समर्थन करते हुए कई शिक्षक गण, छात्र-छात्राओं ने सहमति जताते हुए एक रैली निकाली। रंजित सिंह के समर्थन में नागा रोड से निकली  छात्र-छात्राओं की यह रैली भारत माता की जय, रंजीत सिंह मत घबराना हम तुम्हारे साथ हैं के नारे साथ शहर में निकली। रक्सौल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पोस्ट ऑफिस बैंक रोड होते हुए अरिजीत सिंह के धरना स्थल पर पहुंचे और वहां बैठ गए। इसके पश्चात वर्णवाल भवन से रमेश चौरसिया, यादव सर व चतुर्वेदी सर इत्यादि शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। जब छात्र संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार अभाविप के सुबोध कुमार, कमलेश कुमार, अनुष्का आर्या, संतोष, रिशु व दिलीप आदि ने छात्र युवाओं से आगे आकर पूर्ण समर्थन करने का आग्रह किया। इस रैली में विभिन्न शिक्षण संस्थानों तथा न्यू पशुपति स्कूल के लगभग 500 छात्र- छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS