ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पर्चा मिला लेकिन जमीन पर बसने नहीं दिया, एक्सौल एसडीओं से दलित परिवारों लगाई गुहार
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2018 11:26:21 PM
पर्चा मिला लेकिन जमीन पर बसने नहीं दिया, एक्सौल एसडीओं से दलित परिवारों लगाई गुहार

एसडीओ अमित कुमार से मिलते कटगेनवा गांव के दर्जनों महादलित परिवार के लोग। फोटों-देशवाणी।

रक्सौल। अनिल कुमार। देशवाणी।
 
आदापुर प्रखंड के अन्तर्गत आनेवाले कटगेनवा गांव के दर्जनों महादलित परिवार के लोगों ने एसडीओ अमीत कुमार को एक आवेदन देकर बताया कि वे लोग भूमिहीन परिवार के लोग है। सरकार के द्वारा उनलोगांे के परिवार के नाम से खाता 48, 49 खेसरा 92 व 67 के माध्यम से 50 डीसमील जमीन का पर्चा मिला है। जिसका रसीद वे लोग लगातार कटा रहे हैं। लेकिन आज भी वे लोग जमीन से बेदखल हैं। 

 
आवेदन देने वालो में रामप्रीत राम, मु. दुलरिया कुंअर, परबतिया देवी, रामजी राम, अमेरिका राम, हिरालाल राम, योगेन्द्र राम, सर्वदेव राम व वेलास राम सहित अन्य ने एसडीओ से गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि पर्चा की जमीन मिलने के बाद से उनलोगाें को गांव के ही संतोष प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, सुभाष प्रसाद, धुरेन्द्र प्रसाद व वीरेन्द्र प्रसाद आदि लोगों के द्वारा जमीन पर बसने नहीं दिया जा रहा है।

उक्त जमीन श्रीरामपुर मौजा में आता है। महादलित परिवार के फरियादियों ने एसडीओ से फरियाद करते हुये कहा कि हुजूर बसने के लिए सरकार से मिली जमीन पर दखल दिला दी जाए। इस पर एसडीओ अमीत कुमार ने कहा कि आप लोगों के कागजात की जांच की जा रही है, एक सप्ताह के अंदर इस पर कार्रवाई कर दी जायेगी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS