ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पीपराकोठी में कार्यक्रम के दौरान आर्म्स लहराते युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस के पहुंचने के पूर्व पिस्टल व बाइक छोड़ फरार
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2018 8:21:55 PM
पीपराकोठी में कार्यक्रम के दौरान आर्म्स लहराते युवक को ग्रामीणों ने दबोचा, पुलिस के पहुंचने के पूर्व पिस्टल व बाइक छोड़ फरार

पीपराकोठी में जब्त अग्नेयास्त्र। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

पीपराकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के शनिवार की देर रात समीप छठ घाट पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान युवक को खुलेआम आग्नेयास्त्र लहराते देख ग्रामीणों ने घर दबोच लिया। फिर लोगों ने उसका थ्री नट थ्री की देसी पिस्टल छीन ली। हालांकि पुलिस के आने के पूर्व उक्त युवक अपनी बिना नंबर की स्पलेण्डर बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पिस्टल व बाइक जब्त कर ली है।
 
 
छठ घाट पूजा समिति ने बीती रात नाच व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया था। बताया जा रहे है कि नृत्य के दौरान उक्त युवक अवैध देसी पिस्टल लहराने लगा। तभी ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।
 
 
 घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी बीच जब तक पुलिस पहुँचती तब तक युवक भाग निकला। घटना शनिवार की रात करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छठ पर्व के समाप्ति के बाद बलथरवा गांव के कुछ लोगों ने सामूहिक चन्दा इक्कठा कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था।
 
 
 
कार्यक्रम आरंभ होने के बाद गांव के ही कृष्णा प्रसाद कुशवाहा का पुत्र संदेश कुमार कुशवाहा एक बिना नम्बर की सपेलेंडर बाइक पर सवार होकर आया और बाइक को शिव मंदिर परिसर में लगाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने चला गया। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम के आरंभ होते ही वह अपने पास रखी थ्री नट्टा को भांजते हुए शरारत करना आरंभ कर दिया। लोगों के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं माना। अंत में उसके व्यवहार से आक्रोशित लोगों ने उसे पकड़ कर उसके पास के देसी पिस्टल को छीन कर उसे बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जबतक पहुंचती तब तक वह भाग निकला। पुलिस ने बाइक और पिस्टल को जप्त कर लिया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने कहा कि मामले में सन्देश कुशवाहा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS