ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रक्सौल के आश्रम रोड छठ घाट पर श्रधालुओं की करीब 20 हजार भीड़
By Deshwani | Publish Date: 14/11/2018 7:57:24 PM
रक्सौल के आश्रम रोड छठ घाट पर श्रधालुओं की करीब 20 हजार भीड़

 रक्सौल। अनिल कुमार।
 

रक्सौल अनुमंडल में लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया।  अनुमंडल क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शहर के आश्रम रोड स्थित छठिया घाट, नागा रोड स्थित बाबा मठिया घाट, टुमड़ीया टोला के भकुआ ब्रहम घाट, कोइरीया टोला के त्रिलोकी नगर घाट, कौड़िहार चौक आदि घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ व्रतियों के द्वारा भगवान भास्कर व छठी मइयां की आरधना की गयी। जल में साधना करने के बाद अर्घ्य दिया गया।
 
 
रक्सौल शहर में छठ पूजा को लेकर काफी सुंदर माहौल देखने को मिला और पूरा माहौल छठ पूजा के गीतो से भक्तिमय हो गया था। सबसे अधिक भीड़ आश्रम रोड स्थित छठिया घाट पर थी, यहां पर करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने पूजा की।
 
 
अनुमंडल पदाधिकारी अमीत कुमार, डीएसपी संजय कुमार झा, डीसीएलआर मनीष कुमार, बीडीओ कुमार प्रशांत, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो शब्बीर हसन, सीओ सुनिल कुमार मल्ल के साथ-साथ थानाध्यक्ष अजय कुमार भी घाटो का निरीक्षण लगातार करते रहे। सबसे विशेष निगरानी रेलवे लाइन के पास बने छठिया घाट पर देखी गयी।
 
 
 
यहां पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ओपी ठाकुर के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौजूद थे। इधर, बुधवार की सुबह करीब 6 बजे सूर्य उगने के साथ ही व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन कर पारण किया। छठ पूजा के दौरान कहीं से किसी प्रकार के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।।   
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS