ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
छठ को लेकर पूजा सामग्रियों की हुई खरीदारी, सोमवार को गाजर व नींबू 15 से 20 रुपये पीस
By Deshwani | Publish Date: 12/11/2018 8:11:08 PM
छठ को लेकर पूजा सामग्रियों की हुई खरीदारी, सोमवार को गाजर व नींबू 15 से 20 रुपये पीस

छठ को लेकर पूजा सामग्रियों की खरीदारी। फोटो- देशवाणी।

रक्सौल। अनिल कुमार।


आज बाजारों में महापर्व छठ को लेकर पूजा में आने वाले सामग्रियों की बिक्री जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। श्रद्धालुओं ने अपनी यथाशक्ति के अनुसार पूजा की सामग्रियों की खरीदगी की बाजार में पूजा के समान में बरहरी केला 50 रुपये दर्जन, चंपा केला 40 रुपये  दर्जन, चापडा केला 35 से 40 रुपये दर्जन, बतिसा केला 40 रुपये दर्जन, ईख 10 से 20 रुपए पीस, गाजर नींबू 15 से 20 रुपये पीस, नारियल 15 से 25 रुपए पीस, अदरक पत्ता वाला, मुरली नींबू, सूथनी, बोरो, अगरपात व मिठाई आदि की बिक्री जोरों पर है।

 


इसके साथ फल सेब, नारंगी, अनार व अनारस, की बिक्री मांग ज्यादा रही है। बाजार में 80 किलो सेब, मीडियम क्वालिटी का सेब 100 रुपए में 2 किलो, अनार 100 किलो, अनारस 50 प्रति पीस, बाजार में उपलब्ध है छठ व्रतियों अपनी श्रद्धा के अनुसार बाजार से खरीद रहे हैं। वैसे पर्व के कारण बढ़ी महंगाई के कारण आर्थिक रूप से कमजार व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं सभी छठ घाटों की तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी छठ घाट सजधज कर तैैया र्है। वहीं छठ व्रतियों ने खरना की पूजा अर्चना की। इस दौरान छठ के गीत भी गुनगुना रही थी।चारों ओर छठ के गीत गूंज रहे हैं। व्रतियों द्वारा गाये जा रहे छठ के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।                           
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS