ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
अम्बेदकर ज्ञान मंच की बैठक, वक्ताओं ने कहा- बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर ही समाज का कल्याण संभव
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2018 11:00:00 PM
अम्बेदकर ज्ञान मंच की बैठक, वक्ताओं ने कहा- बाबा साहब के आदर्शों को अपनाकर ही समाज का कल्याण संभव

रक्सौल। अनिल कुमार।
 
नगर के एक आवासीय होटल में रविवार को अम्बेडकर ज्ञान मंच की बैठक की गई। उक्त बैठक मंच के संस्थापक मुनेश राम की निगरानी व पूर्व मुखिया मथुरा राम की अध्यक्षता में हुई।
 
 
इस बैठक में मंच के सदस्यों ने बाबा साहब के आदर्शों व विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। सबसे अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को संवैधानिक तौर-तरीके से आगे लाने का आह्वान किया गया।
 
 
बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संस्थापक मुनेश राम ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आंदोलन के लिए युवा वर्ग को संगठित होकर शिक्षा के प्रसार के लिए आगे आना होगा।  कहा कि शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान चाहिए, रोटी, कपड़ा और मकान चाहिए, मानव-मानव एक समान ऐसा भारत महान चाहिए। जैसे विचारधारा को आत्मसात करने होंगे। हमें अपने महापुरुषों के बताए गए रास्ते पर चलकर अपने सामाजिक उन्नति के लक्ष्य को हासिल करने है।
 
 
बतौर अतिथि चन्द्रकिशोर पाल ने कहा कि स्वाभिमानी व्यक्ति ही संघर्ष की परिभाषा जानता है। इसलिए कभी भी हमें अपने स्वाभिमान से समझौता नही करने है। बाबा साहेब व मान्यवर कांशीराम साहेब के बताए गए रास्ते पर चलकर ही हम अपना संवैधानिक अधिकार हासिल कर सकते है।
 
 
मंच की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया मथुरा राम ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अति पिछड़े वर्ग, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यक समाज के नौजवानों को सामाजिक जागृति के लिए आगे आने का आह्वान किया। वक्ताओं ने आगामी 6 दिसम्बर को बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस को संकल्प दिवस सह प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया।
 
 
इस मौके पर बाइक जुलूस के साथ शिक्षा व स्वच्छता जागृति रैली निकालने का फैसला लिया गया।इस मौके पर मंच की  प्रखंडस्तरीय तदर्थ कमिटी के गठन भी किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से सुनील कुमार राम को रक्सौल,राम प्रवेश कुमार को रामगढ़वा,आदापुर के बरवा पंचायत के मुखिया संजू कुमार को आदापुर व अरविंद कुमार रजक को छौड़ादानों प्रखंड के संयोजक मनोनीत किया गया।
 
 
इस मौके पर मुखिया संजू राम, शाहजहाँ अंसारी, हनुमान बैठा, रामपूजन राम, मनोज कुमार रजक, अमल राम भक्त, भोला राम, भाग्यनारायन साह, शिवचन्द्र राम, कृष्णा राम, नंदलाल राम, रामावतार राम, राजीव कुमार, जगदीश राम, नवल राम, सुरेन्द्र राम, देवनाथ राम, संतोष राम, कमोड कुमार, इन्द्रासन राम, ताराचंद राम, विक्रम राम, लालबहादुर राम, नंदू राम,गौतम कुमार राम व रवीन्द्र राम आदि मौजूद रहे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS