ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
चिरैया अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दर्जनों छठ घाटों का किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 11/11/2018 7:46:03 PM
चिरैया अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दर्जनों छठ घाटों का किया निरीक्षण

मोतिहारी। चिरैया। अर्चना रंजन।
 
 लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर चिरैया अंचलाधिकारी सचिंद्र कुमार व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंच छठ घाटों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने विशेष रूप से सिकरहना नदी के किनारे पड़ने वाले सरसवाघाट, सरौगढ, लालबेगिया, पटजिलवा, बेलाघाट व गोढिया आदि सहित कई घाटों का जयजा लिया।
 
 
 अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष ने छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील की कि सभी छठ व्रति नदी, पोखरा व तलाब आदि में आवश्यकता अनुसार ही अर्घ्य देने के लिए पानी मे प्रवेश करेंगे।
 
 
 
 छठव्रतियों को पानी मे उतरने से पहले सभी को एहतिहात बरतने की भी सलाह दी। अधिकारियों ने नदी, पोखरा व तलाब आदि में बांस व बल्ले आदि से निर्धारित जगह तक घेराबंदी करने को कहा। जिससे स्नान करने या अर्घ्य देने के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हो सके।
 
 
 वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि सिकहरना नदी के किनारे स्थित सभी छठ घाटों पर पुलिस बल व चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस बल शाम और सुबह अपने निर्धारित स्थल पर मुस्तैद रहकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। वहीं सीओ सचिंद्र कुमार ने कहा कि सभी घाटों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। निरीक्षण के क्रम में अंचल निरीक्षक बासुदेव राम, राजस्व कर्मचारी प्रेम किशोर सिंह, बच्चाबिहारी सिंह, कैलाश ठाकुर, महेश्वर सहनी, शिवसागर सहनी, जयराम सहनी व रामचन्द्र सहनी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS