ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा उचित मान-सम्मान : बब्लू
By Deshwani | Publish Date: 30/10/2018 11:00:00 PM
पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा उचित मान-सम्मान : बब्लू

पीपराकोठी के जीवधारा में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिध को सम्मानित करते एमएलसी बब्लू गुप्ता। फोटो- देशवाणी।


मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा।

पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के जीवधारा स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता ने प्रखंड के पंचायत जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन समारोह किया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष कुमार राजेश सिंह कर रहे थे।
 
 
 आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधान पार्षद श्री गुप्ता ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के निदान के लिए ही मैं चूना गया हूं। जनप्रतिनिधिओं ने उनपर जो भरोसा किया है, उस भरोसे और विश्वास को वे किसी कीमत पर टूटने नहीं देंगे। कहा कि जनप्रतिनिधि के मान-सम्मान की लड़ाई वे सड़क से सदन तक लड़ेंगे।  उचित मान सम्मान दिलवाएंगे। साथ ही उन्होंने कहां कि भारतीय लोकतंत्र में चेक काटने का अधिकार पंचायत जनप्रतिनियों को छोड़ कर किसी जनप्रतिनिधियों को नही हैं। इसलिए कोई भी जनप्रतिनिधि अपने-आप को छोटा न समझें। छोटी-मोटी समस्याओं का निदान अपने स्तर से करने का प्रयास करे।
 
 
 
आगे उन्होनें कहां कि एक बार राजीव गांधी ने कहां था कि केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई राशी का बीस प्रतिशत भी पंचायत नहीं पहुंच पाती हैं। लेकिन आज मोदी सरकार में किसी भी योजना का राशी सिधे पंचायत जनप्रतिनिधिओं के खाते आ रहे हैं. मौके पर जिला भाजपा प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, भाजयुमों के प्रखंड अध्यक्ष राजू सिंह, मीडिया प्रभारी टून्ना गिरि, उमाशंकर शर्मा, कामेश्वर चौरसिया, मुखिया संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र पासवान, मुखिया संतोष शर्मा, दिवाकर पांडेय, प्रमुख किरण कुमारी, मुन्ना गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य ऋषिकेश कुमार, योगी मांझी, नरेश प्रसाद, लक्षण महतो, गौरीशंकर साह, प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता, मुन्ना खान, डब्ल्यू श्रीवास्तव व महेश पासवान सहित प्रखंड के सभी पंचायत के सरपंच, वार्ड व पंच मौजूद थे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS