ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नेपाल में होने वाले अश्वमेध यज्ञ की तैयारी के लिए रक्सौल में गायत्री शक्तिपीठ मुजफ्फरपुर जोन की बैठक
By Deshwani | Publish Date: 28/10/2018 8:00:19 PM
नेपाल में होने वाले अश्वमेध यज्ञ की तैयारी के लिए रक्सौल में गायत्री शक्तिपीठ मुजफ्फरपुर जोन की बैठक

मुजफ्फरपुर जोन के 12 जिलों के गायत्री परिजन की रक्सौल में हुई बैठक।


रक्सौल। अनिल कुमार। देशवाणी।

रक्सौल रेलवे कॉलोनी परिसर स्थित गायत्री मंदिर में रविवार को गायत्री शक्ति पीठ मुजफ्फरपुर जोन की बैठक हुई। बैठक में अगले वर्ष मार्च में नेपाल के बीरगंज में आयोजित अवश्वमेध यज्ञ की तैयारियों पर विशेष चर्चा की गई। इस बैठक में मुजफ्फरपुर जोन के 12 जिलों के गायत्री परिजन शामिल हुए।
 
 

शामिल हुए 12 जिलों के गायत्री परिजन, लिया संकल्प-

बैठक की अध्यक्षत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के समन्वयक काली चरण ने की। बैठक में आगामी 3 से 6 मार्च 2019 तक नेपाल के वीरगंज में होने वाले अवश्मेध यज्ञ की तैयारियों पर चर्चा की गयी। बैठक में प्रत्येक जिले से यज्ञ में सहयोग को लेकर संकल्प लिया गया।
 
 
इस दौरान समयदान, धनदान, अन्नदान व वस्तुदान का संकल्प लिया गया। बैठक का संचालन गायत्री परिवार के शिव कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि आदून्द सिंह, श्रीभगवान सिंह, अश्वमेध यज्ञ समिति के महासचिव छोटेलाल कुमार सहित मुजफ्फर, अरेराज, पकड़ीदयाल, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, व उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। बाहर से आये सदस्यों का स्वागत रक्सौल के मुख्य ट्रस्टी ध्रुवनारायण श्रीवास्तव ने किया।
       
             
 
 
 
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS