ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पताही में विवाहिता की हत्या कर शव को सरेह में फेंका, भाई ने कहा दहेज के लिए हुई हत्या
By Deshwani | Publish Date: 25/10/2018 9:15:01 PM
पताही में विवाहिता की हत्या कर शव को सरेह में फेंका, भाई ने कहा दहेज के लिए हुई हत्या

मोतिहारी। पताही। माधुरी रंजन। देशवाणी।
 
पताही-शिकारगंज पथ में गुरुवार को पुलिस ने पंचगछिया सरेह से 22 वर्षीय विवाहिता रीता देवी का शव बरामद किया है। युवती की गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या के बाद विवाहिता के शव को सरेह में फेंक दिया गया है। मृतक रीता के भाई ने पुलिस को बताया है कि उनकी बहन की ससुरालियों ने हत्याकर शव को सरेह में फेंक दिया था।
 
 
बरामद शव को अंत्य परीक्षण हेतु मोतिहारी भेज दिया गया है। घटना के संबंध में लड़की के भाई दिलीप बैठा ग्राम बन्कुल थाना तरियानी जिला शिवहर के द्वारा थाने में लिखित आवेदन ने लिखा है कि वर्ष 2018 मई को उनकी बहन रीता की शादी शिकारगंज थाना के सिरोना गांव निवासी अजय बैठा के पुत्र संजीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद आज तक उनकी बहन को मारपीट व बिजनेस करने के लिए रुपया का मांग कर रहे थे। अचानक बुधवार रात में हमारे यहां फोन कर कर बताया गया कि आपकी बहन भाग गई है।
 
 
सुबह होते ही पताही पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मिली कि बहन की लाश मिली है। मिलने पर हम लोगों को मालूम चला है। दहेज में पैसा नहीं देने के कारण हमारी बहन की हत्या कर शव को फेंका गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है जांच कर आरोपियों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS