ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
छात्राओं बने अत्यनिर्भर,मिशन साहसी का है उद्देश्य- एबीवीपी
By Deshwani | Publish Date: 25/10/2018 8:08:06 PM
छात्राओं बने अत्यनिर्भर,मिशन साहसी का है उद्देश्य- एबीवीपी

मोतिहारी। चकिया। रूबी सिंह। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकिया इकाई ने चकिया गांधी मैदान में आज तीसरे दिन भी मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोहित सिंह उपस्थित थे। रोहित सिंह ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही छात्राओं के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम में छात्राओं के भाग लेने से उनके शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
 
 
 मिशन साहसी जिला सह प्रमुख स्वेता सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि छात्राएं पूरी तरह आत्मनिर्भर हो और हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम हों।  विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि सभी का दायित्व है कि महिलाओं के लिए भयमुक्त देश दे। जहां पर वह अपनी हर इच्छा पूरी कर सके। समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं अपना लोहा मनवा रही हैं। जरूरत है कि उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। मौके पर मुख्य प्रशिक्षक अजीत कुमार, नौशाद व आदित्य सहित प्रशिक्षण के लिए आई छात्राएं तथा विद्यार्थी परिषद के अमर कुमार सुदीप पांडे, नवीन कुमार, श्रीकांत गुप्ता किशन कुमार, सनी कुमार, मनीष कुमार, आदिल रजा, प्रिया कुमारी, श्वेता कुमारी, कौशल कुमार व आशीष कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS