ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
नवोदय विद्यालय में वर्ग नवम के लिए भरें आॅन लाइन फॉर्म, अंतिम तिथि 30 तक
By Deshwani | Publish Date: 22/10/2018 11:00:00 PM
नवोदय विद्यालय में वर्ग नवम के लिए भरें आॅन लाइन फॉर्म, अंतिम तिथि 30 तक

मोतिहारी। पीपराकोठी। माला सिन्हा। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

नवोदय विद्यालय में वर्ग नवम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र देने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक विद्यालय के वेवसाईट पर ऑनलाइन किया जा सकता है।

 इस संबंध में प्राचार्य अंजुम अर्शी ने बताया कि सत्र 2019- 20 में वर्ग नौ में रिक्त स्थान के विरुद्ध पार्श्व प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इस जिले के सरकारी तथा मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थानों में वर्ग आठवीं में अध्ययरत छात्र छात्रा जिनकी एक मई 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हो वे निःशुल्क आवेदन करने के पात्र होंगे। 

- सात रिक्तियों में बालक के लिए तीन व बालिका की है चार सीटें

पार्श्व प्रवेश के लिए कुल सात रिक्तियां है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के चार एवं अनुसूचित जाति के तीन रिक्ति है। शहरी के दो व ग्रामीण के पांच सीट है। वही बालक के तीन व बालिकाओं के लिए चार सीट के विरुद्ध आवेदन लिया जा रहा है। पार्श्व परीक्षा 02 फरवरी को नवोदय विद्यालय परिसर में होगा। इस परीक्षा में सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर कक्षा आठ के स्तर के गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 अंको के होंगे जिसने हिंदी के 15, अंग्रेजी 15, गणित 35 तथा विज्ञान विषय के 35 अंकों का प्रश्न पूछा जाएगा.
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS