ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
पताही में कोचिंग में पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्रा नाले में गिरी, डूबकर मौत
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2018 11:00:00 PM
पताही में कोचिंग में पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्रा नाले में गिरी, डूबकर मौत

मोतिहारी के पताही में छात्रा के डूबने के बाद लोगों की भीड़। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। पताही। माधुरी रंजन। देशवाणी।

थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पेट्रोल पम्प के समीप रविवार को नाले में डूबने से नौंवी कक्षा की एक छात्रा की डूबकर मौत हो गई। छात्रा कोदरिया पंचायत के वीरेन्द्र राय की 17 वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी थी। घटना अाज शाम चार बजे की जब वह कोंचिग जा रही थी।
 
साइकिल का संतुलन बिगड़ने से गिरी नाले में-
 
जानकारी के अनुसार मृत छात्रा गांव के ही सरकारी स्कूल में नौंवी वर्ग में पढ़ाई करती थी। रविवार के शाम चार बजे साइकिल से मिर्जापुर चौक पर कोचिंग करने जा रही थी। इसी बीच मिर्जापुर पेट्रोल पम्प के समीप सड़क किनारे साइकिल के असंतुलित होने से नाले में गिर पड़ी। नाला के पानी में उसे डूबते देख राहगीर बच्ची को बचाने के लिए नाले में कूद पड़े, तबतक उसने दम तोड़ दिए थे। फिर उसकी डेड बा‍ॅडी को लोगों ने किसी तरह पानी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी परिजन को मिलते ही प्रियांशु के घर में चीख पुकार मच गई।
 
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ व थानाध्यक्ष-
 
घटना की सूचना पर पताही थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार अंचला अधिकारी रोहित कुमार व  प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पहुंचकर सबको बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है।

थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है। वहीं सीओ रोहित कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराने के बाद मृतक के परिजन को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS