ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
आदापुर में भक्तो ने निकाली माता की भव्य डोली यात्रा
By Deshwani | Publish Date: 16/10/2018 7:31:26 PM
आदापुर में भक्तो ने निकाली माता की भव्य डोली यात्रा

 
मोतिहारी। बबीता शंकर।  देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

आदापुर प्रखंड के नकरदेई थाना क्षेत्र के गांव कटकेनवा के भगवती मंदिर से शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मंगलवार को भक्तों ने भव्य डोली यात्रा निकाली।डोली यात्रा का नेतृत्व पंडित ब्रजेश पांडेय ने किया। श्री पांडेय ने कहा कि भगवती से डरने की जरुरत नहीं, बल्कि भगवती मे आस्था रखने की जरूरत है। पूजा से अनहोनी, होनी मे बदल जाती है। अतएव लोगों को भगवती की श्रद्धापूर्ण पूजा करनी चाहिए।

 

मालूम हो कि उक्त प्रांगण मे 43 वर्षीय भक्त सुदामा दास छाती पर नौ कलश रख भगवती की आराधना कर रहे हैं। बता दें श्री दास लगातार तीन वर्षो से छाती पर कलश रख आराधना करते आ रहे हैं।

 

डोली-यात्रा मे भक्त गाजें-बाजे के साथ परंपरागत गीतों पर श्रधालु थिरक रहे थे। सब-इंसपेक्टर रमेश सिंह के नेतृत्व मे स्थानीय थाना विधि -व्यवस्था मे तैनात थी।


डोली यात्रा मे प्रकाश गिरि, रामबाबू पटेल (शिक्षक), हरेंद्र पटेल, विनोद कुशवाहा, मुन्ना मिश्र, कामेश्वर पटेल, बद्री पटेल,मदन गिरि, मुरारी ठाकुर, अमेरिका पासवान, गोपाल पटेल, भैयाराम पटेल, मुकेश पटेल, कबीर साह, रामचंद्र ठाकुर, प्रसून कुमार, विमलेंदु रंजन, अमेरिका पटेल, खुश्बू कुमारी(शिक्षिका), सुधा कुमारी, सुषमा कुमारी, विद्योत्तमा देवी, पासपती देवी, संगीता देवी, मालती देवी, मुन्नी देवी, किरण देवी, शांति देवी, अनीता देवी, गीता देवी, बबीता देवी, मनोरमा देवी व भागमती देवी सहित हजारो भक्त शामिल थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS