ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
रबी महोत्सव को लेकर मोतिहारी में कृषि कार्यालय में हुई बैठक, पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा रबी योजना का लाभ- डीएओ डीलरों को दिया निर्देश
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2018 7:28:08 PM
रबी महोत्सव को लेकर मोतिहारी में कृषि कार्यालय में हुई बैठक, पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा रबी योजना का लाभ- डीएओ डीलरों को दिया निर्देश

डीएओ कार्यालय में डीलरों के साथ बैठक करते डीएओ डॉ ओंकारनाथ सिंह। फोटो- देशवाणी।

मोतिहारी। आशा कुमारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

जिला कृषि कार्यालय में रबी महोत्सव की तैयारी को ले बीज व खाद विक्रेताओं की बैठक हुई। बैठक में डीएओ डॉ ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि इस सीजन में उसी किसान को सरकारी योजना का लाभ देना है जो डीबीटी से पंजीकृत हो। जो किसान पंजीकृत नहीं है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। डॉ सिंह ने कहा कि गेहूं बीज पर 20 रुपये प्रति किलो अनुदान है।
 

दिसंतबर तक करें गेहूं की बुआई- कृषि पदाधिकारी

बताया कि किसानों को अनुदान राशि काटकर बीज देने का आदेश डीएओ ने दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को सलाह दे कि दिसम्बर तक ही गेहूं की बुआई करे। उसके बाद गेंहू की बुआई करने पर पैदावार बहुत कम होगी। उन्होंने चयनित डीलरों को योजना का कीट तैयार करा लेने का निर्देश दिया। ताकि योजना ससमय किया जा सके। बैठक में धर्मेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुधीर कुमार, डीलर संजय ठाकुर, बसन्त कुमार, रंजन सिंह, नीरज कुमार, महेश्वर सिंह, देवेन्द्र सिंह व संजय सिंह सहित कई डीलर मौजूद थे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS