ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
मोतिहारी
अभाविप की शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2018 8:47:46 PM
अभाविप की शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय इकाई का पुनर्गठन

मोतिहारी। चकिया। सौरभ कुमार। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।

 चकिया स्थित शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया कॉलेज इकाई की घोषणा संयुक्त रूप से जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा और मोतिहारी नगर मंत्री रविकांत पांडे ने किया। नए दायित्वधारी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए आशुतोष कुमार, उपाध्यक्ष कौशल कुमार, आनंद कुमार, उज्ज्वल सिंह पटेल, गोलू कुमार, कॉलेज मंत्री सुजीत कुमार, कॉलेज सहमंत्री आशुतोष कुमार, रवि कुमार, सुदीप पांडे, करण कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी अमर कुमार, सह प्रभारी निखिल कुमार, कोष प्रमुख संगवीर कुमार, कार्यसमिति सदस्य अमित कुमार, प्रियंकल पाठक, मनीष कुमार, शशि कुमार, विवेक कुमार व सूरज पटेल को उत्तरदायित्व दिया गया है।
 
 
 साथ ही मिशन साहसी जिला सह प्रमुख श्वेता सिंह ने मिशन साहसी के लिए भी दायित्वों की घोषणा की। जिसमें चकिया नगर सह प्रभारी गुंजा कुमारी, पिंकी प्रियदर्शी तथा कॉलेज प्रमुख अंजली श्रीवास्तव व शाहबा शाहीन दिया गया है।
 
 
 मौके पर संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दुनिया की सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। बताया कि उनके कार्यकर्ता समाज में राष्ट्रवादी सोच को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने छात्राओं को मिशन साहसी के द्वारा सशक्त बनाने पर जोर दिया।  नए अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि वक छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं। वे कॉलेज के विकास के लिए भी अपना योगदान देंगे।
 
 
 मौके पर छात्र के पूर्व महासचिव सौरभ कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष किशन कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष बृजराज, पूर्व संयुक्त सचिव संतोष कुमार, पूर्व प्रतिनिधि अमित शर्मा, गौतम कुमार व राहुल गुप्ता सहित  राजकिशोर कुमार, श्रीकांत कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार व राहुल अग्रहरी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS